17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया पुल जाम, स्टेशन चौक पर हंगामा-नारेबाजी

भागलपुर: राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) के नगर कार्यवाह पवन गुप्ता को यातायात इंस्पेक्टर के सरकारी चालक ने शुक्रवार शाम को स्टेशन चौक पर पीट दिया. पुलिस की ज्यादती के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा तथा स्टेशन चौक को जाम कर दिया. इस कारण लोहिया पुल पर तीनों ओर से आवागमन ठप हो गया. आधे […]

भागलपुर: राष्ट्रीय स्वयं संघ (आरएसएस) के नगर कार्यवाह पवन गुप्ता को यातायात इंस्पेक्टर के सरकारी चालक ने शुक्रवार शाम को स्टेशन चौक पर पीट दिया. पुलिस की ज्यादती के खिलाफ लोगों का आक्रोश भड़क उठा तथा स्टेशन चौक को जाम कर दिया.

इस कारण लोहिया पुल पर तीनों ओर से आवागमन ठप हो गया. आधे घंटे के ही जाम में पुल समेत स्टेशन चौक पर हर ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पीड़ित पवन गुप्ता समेत आक्रोशित लोग चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

जाम में शामिल लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे. जाम में विधानसभा की आंतरिक एवं केंद्रीय सहायता समिति के सभापति की गाड़ी भी फंसी रही. पवन गुप्ता अपनी स्कूटर से स्टेशन की ओर से आ रहे थे. स्टेशन चौक पर अचानक उनके मोबाइल पर फोन आ गया तथा स्कूटर को सड़क किनारे रोक कर मोबाइल पर बात करने लगे. इसी बीच यातायात इंस्पेक्टर विनोद गुप्ता की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. पवन गुप्ता का आरोप है कि जीप चालक पहले अकारण गाली देने लगा.

विरोध किया तो डंडा चलाने लगे. चालक ने सात-आठ बार डंडे से पीटा. इससे उनके हाथ में चोट में लगी है. उधर, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पवन गुप्ता व चालक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच गुत्थम-गुत्थी हुई. इस दौरान पुलिस चालक की वरदी पर कंधे का टैग फट गया तथा चश्मा भी टूट गया. मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक पक्ष देने को तैयार नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें