10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस का रूट बदला

नवगछिया पहुंचने का निर्धारित समय है गुरुवार शाम 7.09, लग सकती है घंटों देरी भागलपुर : मुंबई से वाराणसी जानेवाली कामायानी एक्सप्रेस और पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भोपाल से 160 किमी दूर हरदा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस वजह से कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. नवगछिया होकर गुजरने वाली […]

नवगछिया पहुंचने का निर्धारित समय है गुरुवार शाम 7.09, लग सकती है घंटों देरी
भागलपुर : मुंबई से वाराणसी जानेवाली कामायानी एक्सप्रेस और पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस भोपाल से 160 किमी दूर हरदा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस वजह से कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.
नवगछिया होकर गुजरने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गुवाहाटी जानेवाली डाउन 15645 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस बुधवार सुबह 8.05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना हुई. इसका भुसावल से रूट बदल गया और यह इटारसी से अपने रूट पर आयी.
रूट परिवर्तन के कारण भुसावल और इटारसी के बीच तीन बड़े स्टेशन बुरहानपुर, खंडवा जंक्शन एवं हरदा होकर नहीं गुजरी. रूट परिवर्तन के कारण लोकमान्य तिलक -गुवाहाटी एक्सप्रेस को नवगछिया पहुंचने में निर्धारित समय से घंटों देरी हो सकती है. इसका नवगछिया स्टेशन पहुंचने का समय गुरुवार शाम 7.09 बजे निर्धारित है.
भागलपुर होकर गुजरने वाली गुवाहाटी एक्सप्रेस का भी रूट बदला
भागलपुर होकर बुधवार सुबह आठ बजे गुजरने वाली 15648 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का भी रूट बदला गया है.
यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से गुरुवार सुबह 7.10 बजे इटारसी पहुंच जायेगी, मगर यहां रूट बदल कर सीधे भुसावल पहुंचेगी और फिर अपने रूट पर आ जायेगी. इटारसी के बाद रूट परिवर्तन होने से ट्रेन भुसावल निर्धारित समय पर पहुंचने की उम्मीद कम है. भुसावल पहुंचने का समय गुरुवार दोपहर 11.45 बजे निर्धारित है.
भागलपुर : अब ट्रेन विलंब होने पर आरक्षित टिकट लेनेवाले यात्रियों को घर बैठे एसएमएस से सूचना मिलेगी. इससे यात्रियों को स्टेशन पहुंच कर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए रेलवे जल्द ही एसएमएस अलर्ट सर्विस शुरू करने जा रहा है.
इसके तहत ट्रेन विलंब होने पर आरक्षित टिकट लेते समय दिये गये मोबाइल नंबर पर रेलवे एसएमएस भेज कर अलर्ट करेगा कि ट्रेन कितने घंटे विलंब से चल रही है. रेलवे की इस सेवा से दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे लोगों को आसानी होगी, जिनको ट्रेन पकड़ने के लिए घंटों पहले घर से निकलना होता है और स्टेशन पहुंचने पर पता चलता है कि ट्रेन विलंब से आयेगी.
अब वे ट्रेन के आने से समय के अनुसार अपनी यात्र की तैयारी कर सकेंगे.
पूछताछ केंद्र का रहता टेलीफोन व्यस्त : रेलवे पूछताछ केंद्र का अक्सर टेलीफोन व्यस्त रहने लगा है, जिससे यात्रियों को ट्रेनों का पोजीशन लेने में दिक्कतें होती है. कॉल करने पर व्यस्त लाइन व्यस्त मिलती है या फिर कहा जाता है कि इस समय कॉल पूरी नहीं की जा सकती है.
भागलपुर स्टेशन पर बीएसएनएल का 0641-2422433 और 2421232 नंबर का लगा है. दोनों नंबरों पर कॉल का बोझ बढ़ा है, इसके बावजूद यहां अतिरिक्त टेलीफोन की व्यवस्था नहीं की गयी है.
इससे सबसे ज्यादा दिक्कत गांव-देहात से आने वाले यात्रियों को होती है. शहर में रहने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें होती है, मगर वे स्टेशन पहुंच कर ट्रेनों का पोजीशन ले आते हैं और उस हिसाब से यात्र की प्लानिंग करते हैं, मगर देहात के लोग समय पर स्टेशन पहुंच कर भी उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें