Advertisement
अब इंजेक्शन से पोलियो उन्मूलन डोज
भागलपुर : विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर भारत से अब पोलियो खुराक के तीसरे डोज में आइपीवी इंजेक्शन इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन दिया जायेगा. अक्तूबर माह से यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ शुरू होगा. जिला प्रतिरक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आइपीवी इंजेक्शन के लिए अभियान नहीं चलाया जायेगा, बल्कि जिले […]
भागलपुर : विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर भारत से अब पोलियो खुराक के तीसरे डोज में आइपीवी इंजेक्शन इनएक्टिवेटेड पोलियो वैक्सीन दिया जायेगा. अक्तूबर माह से यह कार्यक्रम पूरे देश में एक साथ शुरू होगा.
जिला प्रतिरक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि आइपीवी इंजेक्शन के लिए अभियान नहीं चलाया जायेगा, बल्कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल में यह कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को पोलियो का आइपीवी इंजेक्शन बिल्कुल मुफ्त में दिया जायेगा.
आइपीवी इंजेक्शन की कीमत एक खुराक का 150 रुपये है.पोलियो के आइपीवी इंजेक्शन से क्या होंगे फायदे : जिला प्रतिरक्षा अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो का तीन डोज दिया जाता है. पोलियो के इस ड्रॉप से बच्चों के 66 प्रतिशत इम्यूनिटी कवर हो पाता है. आइपीवी इंजेक्शन देने से फायदा यह होगा कि वहां के पोलुलेशन इम्यूनिटी 100 प्रतिशत कवर हो जायेगा.
डब्ल्यूएचओ की माने तो 2014 में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 306 व अफगानिस्तान में 28 केस पोलियो के पाये गये हैं. पड़ोसी देश से भारत में पोलियो के केस नहीं आये, इसलिए पोलियो के तीसरे डोज के रूप में बच्चों को आइपीवी इंजेक्शन जरूरी है. भारत में पोलियो टाइप-2 का उन्मूलन 1999 में ही हो गया है. 1999 के बाद भारत में आजतक कोई केस नहीं आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement