22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की पिटाई व रिहाई से परिजन दहशत में

मामला दफेदार पुत्र के द्वारा पिटाई से जख्मी शक्कर व्यवसायी का सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में बीते शनिवार को थाना में पदस्थापित दफेदार के पुत्रों तथा सगे संबंधियों द्वारा एक बेकसूर शक्कर व्यवसायी की सामूहिक पिटाई और फिर पूरे दिन हाजत में बंद किये जाने के बाद दोनों पक्षों द्वारा दिये […]

मामला दफेदार पुत्र के द्वारा पिटाई से जख्मी शक्कर व्यवसायी का सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के महुआ बाजार में बीते शनिवार को थाना में पदस्थापित दफेदार के पुत्रों तथा सगे संबंधियों द्वारा एक बेकसूर शक्कर व्यवसायी की सामूहिक पिटाई और फिर पूरे दिन हाजत में बंद किये जाने के बाद दोनों पक्षों द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. शक्कर व्यवसायी विजेन्द्र साह को रविवार दोपहर जमानत पर थाना से रिहा किया गया. दफेदार तमीज चौधरी के पुत्र शमशाद द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार ईद मिलन के लिए जाने के क्रम में विजेन्द्र साह द्वारा पीछे से आकर दो लाठी मारा गया. चिल्लाने की वजह से उसके सगे संबंधियों ने विजेन्द्र को पकड़कर थाना के हवाले कर दिया. उधर द्वितीय पक्ष के रूप में शक्कर व्यवसायी विजेन्द्र साह द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार खेत पर काम करने के समय दफेदार मो तमीज, मो इरशाद, मो नौशाद, मो शमशाद, मो मुमताज समेत उसके सगे संबंधियों ने पुरानी दुश्मनी को लेकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगा तथा साथ में रखा 13 हजार रुपये छीन लिया. मारपीट तथा 24 घंटे तक हाजत में रहने के बाद पीडि़त व्यवसायी के परिजन दहशत में है. उधर आमजन में शक्कर व्यवसायी की पिटाई व हाजत में बंद रखने में पुलिस के इस कृत्य से आक्रोश व्याप्त है. फोटो – परिजन 8 – दहशत में पीडि़त व्यवसायी के परिजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें