20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं दबाव में तो नहीं दिया जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा

वरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के नेतृत्व में लगातार तीन-तीन चुनाव में हार होने की वजह से संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी थी. लोकसभा चुनाव में सैयद शाहनवाज हुसैन की हार के बाद प्रदेश के नेताओं के समक्ष कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी. इसके बाद विधानसभा […]

वरीय संवाददाता भागलपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष नभय चौधरी के नेतृत्व में लगातार तीन-तीन चुनाव में हार होने की वजह से संगठन में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी थी. लोकसभा चुनाव में सैयद शाहनवाज हुसैन की हार के बाद प्रदेश के नेताओं के समक्ष कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी. इसके बाद विधानसभा उपचुनाव में हुए हार के बाद भी इस मुद्दे को कार्यकर्ताओं ने उठाया था. यहां के कार्यकर्ता दबी जुबान इस बात को भी स्वीकारते हैं कि भागलपुर में लगातार तीन-तीन चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. ऐसे में श्री चौधरी के जिलाध्यक्ष रहते हुए कई विरोधाभास संगठन के अंदर थे. जानकार सूत्रों के अनुसार इसी माह खलीफाबाग चौक पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में एक कार्यकर्ता ने प्रदेश स्तर के पदाधिकारी के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया था. इसकी शिकायत उक्त नेता ने प्रदेश में भी की थी. इन सारी कड़ी को मिला कर कहा जा रहा है कि कहीं इसी दबाव में तो जिलाध्यक्ष ने अपना इस्तीफा नहीं दे दिया है. इधर नभय चौधरी का कहना है कि बिहार से 11 जिलाध्यक्षों ने इस्तीफा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें