भागलपुर: छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित कराने की मांग को लेकर सोमवार को आइसा का प्रतिनिधिमंडल तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव तिथि घोषित करने, चुनाव की रूपरेखा व नियमावली स्पष्ट करने, सभी छात्रों को चुनने व चुने जाने का अधिकार देने व चुनाव लड़ने के लिए जमा की जानेवाली राशि सार्वजनिक करने की मांग रखी.
डीएसडब्ल्यू डॉ पोद्दार ने कहा कि उन्होंने हर हाल में नवंबर तक चुनाव कराने का निर्णय लिया है. कुछ प्राचार्यो ने मतदाता सूची भेज दी है. अन्य प्राचार्यो को मतदाता सूची भेजने के लिए रिमाइंडर भेजा जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने चेतावनी दी कि लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित कराने की कोशिश बरदाश्त नहीं जायेगी. अगर शीघ्र चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गयी, तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा.
इस मौके पर राज्य अध्यक्ष रिंकी, प्रवीण, रॉबिन, इंद्रदेव, मनीष, मृत्युंजय पंडित, सौरभ कुमार भारती, सचिन, तनीषा, संजीव, वशिष्ठ, मिथिलेश, मंटू, ओंकार, अमित, नितिन, विजय, अमित, अनुराग, मनीषा, सीमा, बहादुर, जियाउद्दीन मौजूद थे.