भागलपुर : छात्र संघर्ष समिति ने मांगों के पूरा नहीं होने की वजह से शनिवार को सिंडिकेट की बैठक का विरोध किया. प्रशासनिक भवन परिसर में समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रतिकुलपति डॉ एन सिन्हा के वाहन को घेर कर प्रदर्शन किया.
उनकी मांग निजी एजेंसी बाइट सॉफी पर एफआइआर दर्ज करवाने, उर्दू के विभागाध्यक्ष को बरखास्त करने आदि थी. कार्यकर्ताओं ने प्रतिकुलपति व सिंडिकेट सदस्यों को मांग पत्र सौंपा. संयोजक अजीत कुमार सोनू ने कहा कि अगर मांग शीघ्र पूरी नहीं हुई, तो विश्वविद्यालय बंद कराया जायेगा.
मौके पर शिशिर रंजन, अंश देव निराला, गुलशन कुमार, प्रमोद किशोर लाल, शहबाज, साकिब खान, विधान झा, बमबम यादव, बलराम, चंदन, अविनाश, पूजा सिंह, प्रिया, अपराजिता, स्वाति आदि मौजूद थे.