Advertisement
चौकीदारों को सात माह से नहीं मिला वेतन
भागलपुर : नाथनगर प्रखंड क्षेत्र में काम कर रहे 46 चौकीदारों-दफादारों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण इन लोगों को खाने के लाले पड़ गये हैं. नाथनगर चंपा पुल और प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी कर रहे चौकीदार कुंदन पासवान, रंजन पासवान, मुनेश्वर पासवान आदि ने बताया कि उनलोगों को पिछले […]
भागलपुर : नाथनगर प्रखंड क्षेत्र में काम कर रहे 46 चौकीदारों-दफादारों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिला है. इस कारण इन लोगों को खाने के लाले पड़ गये हैं. नाथनगर चंपा पुल और प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी कर रहे चौकीदार कुंदन पासवान, रंजन पासवान, मुनेश्वर पासवान आदि ने बताया कि उनलोगों को पिछले सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई ठप हो गयी है. घर में दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है.
मालूम हो कि बिहार ग्रामीण पुलिस के रूप में ग्राम रक्षा दल के रूप में काम करनेवाले चौकीदार-दफादार विभिन्न बैंकों, नाथनगर चंपा पुल, प्रखंड कार्यालय आदि प्रमुख सरकारी व प्राइवेट संस्थानों पर काम करते हैं. इस बाबत नाथनगर अंचलाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि आवंटन नहीं मिलने के कारण वेतन नहीं दिया जा सका है. आवंटन आते ही सभी चौकीदारों-दफादारों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement