23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेवी में नौकरी

भागलपुर/पटना: यदि आप रोमांचक नौकरी की तलाश में हैं, जहां नयी चुनौतियों के साथ ही देशभक्ति दिखाने का भी अवसर मिले, तो आपके लिए इंडियन नेवी बेस्ट है. इंडियन नेवी ने दुनिया में एक विशेष पहचान बनायी है. इसके जज्बे और काबिलियत को हर देशवासी सलाम करते हैं. सागर सुरक्षा का जिम्मा इन्हीं के कंधों […]

भागलपुर/पटना: यदि आप रोमांचक नौकरी की तलाश में हैं, जहां नयी चुनौतियों के साथ ही देशभक्ति दिखाने का भी अवसर मिले, तो आपके लिए इंडियन नेवी बेस्ट है. इंडियन नेवी ने दुनिया में एक विशेष पहचान बनायी है.

इसके जज्बे और काबिलियत को हर देशवासी सलाम करते हैं. सागर सुरक्षा का जिम्मा इन्हीं के कंधों पर है. इस कारण इस सेवा में ऐसे युवाओं को वरीयता दी जाती है, जिनमें त्वरित निर्णय लेने की क्षमता और देश की सेवा के प्रति ललक हो. यदि आप रोमांच से भरपूर प्रतिष्ठित नौकरी चाहते हैं, तो आपके लिए इंडियन नेवी एक बेहतरीन विकल्प है.

अलग और बेहतर अनुभव. इस सेवा में जाने के बाद एक अलग तरह का अनुभव मिलता है, जो अन्य डिफेंस रिलेटेड जॉब में संभव नहीं है. यही कारण है कि भारतीय नौसेना में नौकरी करने के लिए बहुत सारे लोग लालायित रहते हैं. इसमें उन्हीं लोगों का चयन होता है, जो वाकइ में इसमें जॉब करना चाहते हैं. हाल ही में इंडियन नेवी ने एविएशन कैडर ऑफ एक्जीक्यूटिव ब्रांच के तहत पायलट और ऑब्जर्वर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आप इसमें जॉब करना चाहते हैं, तो आप निर्धारित समय-सीमा के अंदर अप्लाइ करके इस जॉब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं.

योग्यता और उम्र सीमा. आप अविवाहित हैं, तो इस पद के लिए अप्लाइ कर सकते हैं. इस पद के लिए शैक्षिक अर्हता किसी भी विषय में ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होना है. इसके साथ ही बारहवीं में फिजिक्स और मैथ्स भी जरूरी है. कहने का आशय यह है कि यदि आप बारहवीं मैथ्स से उत्तीर्ण हैं और ग्रेजुएशन प्रथम श्रेणी से पास हैं, तो अप्लाइ कर सकते हैं. इस पद के लिए उम्र सीमा भी निर्धारित है. यदि उम्र न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष है, तो आप योग्य हैं.

डेट अलर्ट . इंडियन नेवी में पायलट और ऑब्जर्वर पदों के लिए आप ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं. इंडियन नेवी में कमीशंड ऑफिसर के रूप में आपकी नियुक्तिहोगी. इस कारण सेलेक्शन टफ होगा. ऑनलाइन अप्लाइ करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर है. इस पद से संबंधित सेलेक्शन प्रॉसेस, ऑनलाइन अप्लाइ और योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट सर्च कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें