10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता को जला कर मारने का प्रयास

– तीन माह पहले हुई थी शादी – दहेज के रूप में पति मांग कर रहा था एक लाख रुपये – विवाहिता का आरोप, शादी की कुछ दिनों के बाद से ही पति प्रताडि़त कर रहा था संवाददाता भागलपुर : एक लाख रुपये नहीं देने पर तीन माह की विवाहिता पूजा देवी (19) को पति […]

– तीन माह पहले हुई थी शादी – दहेज के रूप में पति मांग कर रहा था एक लाख रुपये – विवाहिता का आरोप, शादी की कुछ दिनों के बाद से ही पति प्रताडि़त कर रहा था संवाददाता भागलपुर : एक लाख रुपये नहीं देने पर तीन माह की विवाहिता पूजा देवी (19) को पति शिवम कुमार ने जला कर मारने का प्रयास किया. पूजा गंभीर रूप से जल गयी है. मायागंज अस्पताल में उपचार चल रहा है. घटना रविवार शाम की है. घटना के बाद से लड़का पक्ष के लोग फरार बताये जा रहे हैं. इस बाबत पूजा कुमारी ने मजिस्ट्रेट सह वरीय उपसमाहर्ता संजीव कुमार व वरीय उपसमाहर्ता प्रीतम कुमार के समक्ष बयान दिया है कि पति शिवम कुमार उसे जान से मारने के लिए उसके शरीर पर केरोसिन उडेल कर आग लगा दिया और कमरा बंद कर दिया. काफी शोर मचाने पर लोगों कमरा खोला. घटना के बाद मायका वालों से बात नहीं करने दिया जा रहा था. पूजा ने बताया कि उसे जलाने के दौरान पति और उसके परिवार के सभी लोग वहां था. पूजा की मां सुमन देवी ने बताया कि विरनोध गोराडीह निवासी है. अप्रैल में सुलतानगंज थाना क्षेत्र पुरानी दुर्गा स्थान निवासी भानू मंडल के पुत्र शिवम कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ मनसकामना मंदिर नाथनगर से हुआ था. लड़का होटल मनाली में काम करता है. शादी के कुछ दिन बाद से ही पुत्री से दहेज के रूप में एक लाख रुपये मायका से लाने के लिए लड़का दबाव बनाने लगा. इसे लेकर अक्सर झगड़ा,मारपीट व मानसिक प्रताड़ना दिया करता था. घटना को लेकर पूजा कुमारी ने थाना में पति और परिवार वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें