भागलपुर : बिहार के एनडीए कार्यकर्ताओं में जान भरने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ सकते हैं. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे की तैयारी पार्टी स्तर पर चल रही है. जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी.
उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दस्तक कार्यक्रम चला रहे हैं वहीं दूसरी ओर हर घर पर अपराधी भी दस्तक दे रहे हैं. सीएम को अपराधियों को रोकने के लिए उनके घर पर दस्तक देना चाहिए.
बिहार में अपराध के खिलाफ पूरी लड़ाई लड़ने की तैयारी हो रही है. किसी भी शर्त पर कानून का राज यहां स्थापित करना है. नीतीश कुमार सिर्फ कार्यक्रम बना रहे हैं.