भागलपुर: तातारपुर पुलिस ने सोमवार को सराय चौक के नीचे महादेव मंदिर के निकट सड़क किनारे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के एक 26 वर्षीय छात्र अमृत मरांडी का शव बरामद किया. वह रविवार की रात अपने साला अजय मरांडी के यहां आदमपुर पोस्टल कॉलोनी से मिल कर बाइक से छात्रवास लौट रहा था. तभी उसे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी.
मृतक छात्र बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के दुधघटिया गांव का रहने वाला है. वह पीजी एंथ्रोपॉलोजी डिपार्टमेंट में पढ़ाई करता था. वह वेलफेयर छात्रवास में रहता था.
पुलिस ने बताया कि छात्र की मौत सड़क दुघर्टना में हुई है. छात्र को डेढ़ बजे रात में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी. पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के खिलाफ ठोकर मार कर हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है. घटना की सूचना पाकर छात्र की पत्नी रीता मरांडी, बहन उर्मिला सोरेन और साला अजय मरांडी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे. परिजनों का कहना था कि अमृत की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उसकी मौत कैसे हुई है, उसे पता नहीं है. अमृत मरांडी की शादी 2009 में अमरपुर की रहने वाली रीता मरांडी से हुई थी.