10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नयी मंजिल योजना’ से अल्पसंख्यक छात्रों को जोड़ा जायेगा

फोटो सिटी में – भागलपुर व पूर्णिया में बेसको करेगा योजना की शुरुआत संवाददाता,भागलपुर केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही ‘नयी मंजिल योजना’ की शुरुआत भागलपुर व पूर्णिया में करने को लेकर रविवार को शाह मंजिल परिसर ( शाह मार्केट) में बैठक हुई. बैठक में योजना के अधिकारी व बेसको के पदाधिकारी शामिल […]

फोटो सिटी में – भागलपुर व पूर्णिया में बेसको करेगा योजना की शुरुआत संवाददाता,भागलपुर केंद्र सरकार की ओर से चलायी जा रही ‘नयी मंजिल योजना’ की शुरुआत भागलपुर व पूर्णिया में करने को लेकर रविवार को शाह मंजिल परिसर ( शाह मार्केट) में बैठक हुई. बैठक में योजना के अधिकारी व बेसको के पदाधिकारी शामिल हुए. नयी मंजिल योजना अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए है. योजना में वैसे अल्पसंख्यक छात्र जो किसी कारण सातवीं, आठवीं व नौवीं कक्षा की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिये हैं. ऐसे छात्रों को नयी मंजिल के तहत नौ महीना स्किल (हुनूर) का नि :शुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराना है. यह कार्यक्रम भागलपुर व पूर्णिया में एक साथ बेसको की ओर से आरंभ किया जायेगा. बैठक में आइएलएफएस स्किल्स के पदाधिकारी तपस रंजन बेहरा व विजय कुमार ने संयुक्त रूप से चर्चा की. बेसको के महासचिव सैयद शाह फकरे आलम हसन ने बताया कि केंद्र सरकार की यह योजना अल्पसंख्यकों छात्रों के लिए अच्छी व सकारात्मक पहल है. योजना के धरातल पर आने से अल्पसंख्यकों को लाभ मिलेगा. रोजगार का अवसर मिलेगा. बेसको योजना के लिए कार्यालय व क्लास रूम की व्यवस्था करेगी. बैठक में बेसको के अध्यक्ष शाह अली सज्जाद, संरक्षक सैयद शाह हसन मानी, सैयद होजेफा, इकबाल साह, सैयद आसिफ, डॉ जर्नादन झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें