19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगवा गिरोह ने की गोलीबारी

भागलपुर: कुख्यात जुगवा के लोगों ने शुक्रवार की रात तकरीबन 10.30 बजे लैलख गांव पर हरवे हथियार से हमला कर दिया. अपराधियों ने राइफल से तड़ातड़ चार गोलियां फायरिंग किया. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. ग्रामीण दहशत में आकर शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर जब […]

भागलपुर: कुख्यात जुगवा के लोगों ने शुक्रवार की रात तकरीबन 10.30 बजे लैलख गांव पर हरवे हथियार से हमला कर दिया. अपराधियों ने राइफल से तड़ातड़ चार गोलियां फायरिंग किया. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी.

ग्रामीण दहशत में आकर शोर मचाने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर जब दो गोलियां चलने की आवाज आयी तो हम लोगों ने समझा कि जुगवा के आदमी गांव में घुस गये हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण युवक भी लाठी डंडा आदि हथियार लेकर गांव के बाहर दौड़ पड़े. ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही बदमाश अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गये. गांव में हो हल्ला की स्थिति देर रात तक चलती रही है. रात भर ग्रामीणों का झुंड घरों व बासों पर डटे थे.

गोलीबारी के बारे में कुछ लोगों ने बताया कि जब जुगवा के लोगों ने फायरिंग की तो ग्रामीणों ने भी जवाबी फायरिंग कर अपराधियों को ललकारा. सबौर पुलिस ने बताया कि कुछ बदमाश लैलख गांव पर हमला करने आये थे. ग्रामीणों की ओर से भी जवाबी फायरिंग पर सभी अंधेरे में बहियार की ओर भाग गये. लैलख गांव के सरपंच अनिरूद्ध प्रसाद ने बताया कि गांव के पश्चिम टोला स्थित कुख्यात जुगवा के घर के पास ट्रांसफारमर के पास गोलीबारी की आवाज आयी तो ग्रामीण उधर ही दौड़ पड़े. हो हल्ला होने पर बदमाश फायरिंग करते भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें