20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगली हाथी ने दो को पटक कर मार डाला, कहलगांव में मचाया उत्पात

कहलगांव : अंतीचक व एकचारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना पंचायत के दो गांवों में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाते हुए एक महिला व एक पुरुष को पटक कर मार डाला. इस दौरान हाथी ने कई घरों को उजाड़ दिया. हाथी के उत्पात से अफरा-तफरी मच गयी. सूड़ से उठा […]

कहलगांव : अंतीचक व एकचारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरबन्ना पंचायत के दो गांवों में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाते हुए एक महिला व एक पुरुष को पटक कर मार डाला. इस दौरान हाथी ने कई घरों को उजाड़ दिया. हाथी के उत्पात से अफरा-तफरी मच गयी.
सूड़ से उठा कर पटका, पैर से दबा कर मार डाला : रात करीब आठ बजे दयालपुर गांव के कुटी टोला में बासा पर सोयी श्रीकांत सिंह की पत्नी आरती देवी (65) को हाथी ने पटक-पटक कर मार दिया. आरती देवी के बगल में उसका नाती राजेश कुमार सिंह भी सोया हुआ था.
उसने भाग कर जान बचायी. यहां उत्पात मचाने के बाद हाथी गंगा किनारे बीरबन्ना पंचायत के ही एकचारी थाना अंतर्गत अनठावन तौफील गांव पहुंचा. वहां उसने फूस के घरों को तहस-नहस कर दिया. इसी दौरान एक मचान पर सोये पृथ्वी यादव (60) को सूड़ से उठा कर जमीन पर पटक दिया और पैर से दबा कर उसे मार डाला. अनठावन गांव में राजकुमार मंडल, ठाकुर मंडल व ओकिल मंडल के घरों को हाथी ने क्षति पहुंचायी.
डर से घर में नहीं सोये लोग : हाथी के उत्पात से त्रस्त अनठावन तौफील गांव के लोगों ने एकजुट होकर आग जलायी और पटाखे छोड़ते हुए हाथी को खदेड़ा. सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने गोली भी चलायी.
रात करीब 11 बजे हाथी को बटेश्वर स्थान की पहाड़ी के समीप पहुंचा कर ग्रामीण लौटे. हाथी पहाड़ी पर चढ़ गया. पहाड़ पर जंगली सहनी, झपटू सहनी, विलास सहनी, संजय सहनी के घरों में घुस कर उत्पात मचाया. इन लोगों के घरों में रखा अनाज खाया और सामान बरबाद कर दिया. इसके बाद बटेश्वर स्थान के पास के लोगों ने मशाल जला कर पहाड़ से नीचे दुर्गा स्थान की ओर उसे उतारा. यहां से हाथी रात करीब डेढ़ बजे गंगा किनारे होते हुए खरोहिया दियारा में चला गया. हाथी के भय से लोग घर में नहीं सोकर गांव वासी छत पर सोये.
पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने दिया पृथ्वी यादव का शव
अनठावन तोफिल के मृतक पृथ्वी यादव को एक पुत्र व एक पुत्री है. दोनों की शादी हो चुकी है.उसका पुत्र अजय यादव झारखंड के महगामा में रह कर मजदूरी करता है. परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया. शुक्रवार की दोपहर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
आरती देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दयालपुर के खूंटी टोला में श्रीकांत सिंह की पत्नी आरती देवी मरने की खबर सुबह गांव में फैलते ही बच्चे, बूढ़े, महिलाओं की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
दोनों जगहों पर एकचारी व अंतीचक पुलिस ने पहुंच कर मृतकों के परिजनों का बयान लिया. अंतीचक पुलिस ने आरती देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कहलगांव अंचल से प्रभारी अंचल निरीक्षक विंदेश्वरी सिंह व राजस्व कर्मचारी आशुतोष झा अंतीचक पुलिस के साथ मौजूद थे. किसनदासपुर के मुखिया निशिकांत मंडल, बीरबन्ना के मुखिया असलम सहित ग्रामीण ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
कुलकुलिया दियारा में दिखा हाथी
हाथी के उत्पात की खबर शुक्रवार को अनुमंडलाधिकारी ने वन विभाग को दी. वन विभाग क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक प्रभात कुमार गुप्ता, डीएफओ संजय कुमार सिन्हा रेंजर विद्यापति सिन्हा, फॉरेस्टर पीके पाठक पूरी टीम के साथ बटेश्वर स्थान पहुंचे.
श्री गुप्ता ने बताया कि लोगों ने शुक्रवार 6.30 बजे हाथी को कहलगांव के कुलकुलिया दियारा में देखा गया है. उन्होंने बताया कि हाथी झारखंड क्षेत्र के जंगल से भटक कर आया है. उन्होंने मौके पर मौजूद जिप सदस्य सुनील पासवान व फुचाय साहनी को हाथी की उपस्थिति की खबर प्राप्त होने की सूचना देने को कहा. उन्होंने हाथी को गोली लगने की बात से अनभिज्ञता जतायी.
उपद्रवी हाथी को कब्जे में लेने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय वन कर्मियों के अलावा मुख्यालय से भी टीम भेजी गयी है. जल्द ही उसे कवर कर लिया जायेगा.
संजय कुमार सिन्हा, डीएफओ, वन प्रमंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें