17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर के धक्के से कांग्रेस नेता जख्मी

शाहकुंड. शाहकुंड-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर हरपुर-बेलथू गांव के बीच शुक्रवार को ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार शाहकुंड निवासी सुलतानगंज विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब आलम उर्फ चांद व बनामा मध्य विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र पासवान जख्मी हो गये. इनका इलाज भागलपुर में निजी क्लिनिक में चल रहा है. दोनों बाइक से सुलतानगंज […]

शाहकुंड. शाहकुंड-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर हरपुर-बेलथू गांव के बीच शुक्रवार को ट्रैक्टर के धक्के से बाइक पर सवार शाहकुंड निवासी सुलतानगंज विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शोएब आलम उर्फ चांद व बनामा मध्य विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र पासवान जख्मी हो गये. इनका इलाज भागलपुर में निजी क्लिनिक में चल रहा है. दोनों बाइक से सुलतानगंज से शाहकुंड आ रहे थे. उधर शाहकुंड-अकबरनगर मार्ग पर पचरूखी के समीप गुरुवार की देर रात बोलेरो पर सवार तारापुर का लक्की राजन (32) जख्मी हो गया. उसे पीएचसी से जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि युवा कांग्रेस के बयान पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी. शाहकुंड पीएचसी के संविदा कर्मियों ने पांचवें दिन भी दिया धरनाशाहकुंड. शाहकुंड पीएचसी के संविदाकर्मियों ने स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर पीएचसी के मुख्य गेट पर पांचवें दिन भी धरना दिया. हड़ताल से पीएचसी की आकस्मिक सेवा भी प्रभावित है और गंभीर रूप से जख्मी का इलाज नहीं हो पा रहा है. धरना में सुजीत कुमार, भानू रंजन, किरण झा, प्रेमलता कुमारी, सविता देवी, सुनीता, इंदु, मंजू सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें