20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ता व दुकानदार को मिला टीवी

फोटो : 1 बांका 4 : पुरस्कार देते कंपनी के लोग व दुकानदार मयंक कुमार मिंकू.प्रतिनिधि, बांका स्थानीय गांधी चौक पर स्थित शिवम टेलीकॉम से खरीदे गये एक सैमसंग मोबाइल के ग्राहक को कंपनी की ओर से एक सैमसंग एलइडी टीवी दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए दुकान के मालिक मयंक मिंकू ने बताया कि […]

फोटो : 1 बांका 4 : पुरस्कार देते कंपनी के लोग व दुकानदार मयंक कुमार मिंकू.प्रतिनिधि, बांका स्थानीय गांधी चौक पर स्थित शिवम टेलीकॉम से खरीदे गये एक सैमसंग मोबाइल के ग्राहक को कंपनी की ओर से एक सैमसंग एलइडी टीवी दिया गया. इसकी जानकारी देते हुए दुकान के मालिक मयंक मिंकू ने बताया कि कंपनी ने गुपचुप तरीके से स्मार्ट फोन लक्की कस्टमर ऑफर निकाला था. इसमें बिहार में दस ग्राहक और दुकानदार को कंपनी के द्वारा 20 इंच का सैमसंग टीवी दिया जाना था. इस ऑफर का लाभ स्थानीय विजय नगर निवासी सुमन कुमार साह को मिला. जिसने पिछले दिनों करीब 20 हजार रुपये का मोबाइल लिया था. इसके बाद कंपनी द्वारा श्री साह व दुकानदार के तौर पर मुझे एक-एक टीवी दिया गया. उपहार देते वक्त कंपनी के एएसएम रोशन झा, एसओ प्रणव प्रसून, डिस्ट्रीव्यूटर पवन चौधरी, एफओएस छोटू, दुकान में कंपनी के प्रतिनिधि रवि सिंह, प्रीतम सिंह, सोनी झा, पिंटू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें