10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी कॉलेज की छात्र ने फांसी लगा कर दी जान

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज की बीएससी पार्ट-1 की छात्र निवेदिता आनंद (19) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार शाम को सराय के गोभी बाड़ी की है. निवेदिता प्रो सीके सिंह के मकान में किराये पर रहती थी. भीतर से बंद कमरे में ही उसकी लाश छत से एंगल से बंधी हुई मिली है. […]

भागलपुर: मारवाड़ी कॉलेज की बीएससी पार्ट-1 की छात्र निवेदिता आनंद (19) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार शाम को सराय के गोभी बाड़ी की है. निवेदिता प्रो सीके सिंह के मकान में किराये पर रहती थी. भीतर से बंद कमरे में ही उसकी लाश छत से एंगल से बंधी हुई मिली है. उसने दुपट्टा का फंदा बना कर फांसी लगा ली थी. वह मूलत: खड़गपुर (मुंगेर) के पहाड़पुर गांव की रहनेवाली थी और अश्विनी आनंद उर्फ चिकू सिंह की एकलौती पुत्री थी. अश्विनी पारा लीगल वोलेंटियर हैं.
डायरी, मोबाइल को पुलिस ने किया जब्त
घटना की जानकारी पाकर माता-पिता व अन्य परिजन खड़गपुर से भागलपुर पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर निवेदिता की लाश को निकाला. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. लेकिन निवेदिता की डायरी, दोनों मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस की आरंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, लेकिन परिजन मामले को संदिग्ध मान रहे हैं. शुक्रवार को लाश के पोस्टमार्टम के बाद ही कारण पूरी तरह से स्पष्ट होगा.
भाई भी साथ रहता था
निवेदिता का छोटा भाई स्वामी आनंद भी उसके साथ कमरे में रहता था. स्वामी खड़गपुर कॉलेज में इंटर का छात्र है और भागलपुर में रह कर कोचिंग करता था. लेकिन कुछ माह पूर्व ही स्वामी की तबीयत खराब रहने के कारण वह घर चला गया था. इस कारण निवेदिता अकेली ही कमरे में रहती थी. उसका कमरा मकान के पांचवीं मंजिल पर था. पिता ने बताया कि निवेदिता कभी आत्महत्या नहीं कर सकती है. फिर कमरे में उसकी लाश कैसे मिली, जांच का विषय है.
खुली खिड़की की ओर संदेह
निवेदिता के कमरे की खुली खिड़की को लेकर परिजन किसी साजिश के होने का संदेह व्यक्त कर रहे हैं. निवेदिता के चाचा का कहना है कि यह साधारण आत्महत्या का मामला नहीं है. उनका कहना है कि कमरे में जूते के भी निशान मिले हैं. इस मौत में कोई मिस्ट्री छिपी हुई है, जिसकी जांच होनी चाहिए.
एक मोबाइल दिया था, दूसरा कहां से आया?
बुधवार रात में निवेदिता की बात उसके पिता से हुई थी. फोन पर पिता ने निवेदिता का हालचाल पूछा. लेकिन उसने ऐसी कोई बात नहीं बतायी. मकान मालिक प्रो सीके सिंह ने बताया कि गुरुवार शाम को निवेदिता से ग्रामीण मौलेश्वर सिंह मिलने आये थे. कुछ देर बाद जब हमलोग निवेदिता के कमरे के पास पहुंचे तो गेट में ताला बंद नहीं था और दरवाजा भीतर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी जब निवेदिता ने दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक ने तातारपुर पुलिस को सूचना दी. साथ ही परिजनों को भी फोन पर खबर कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर केपी सिंह, एएसआइ अरुण सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने निवेदिता को एक साधारण मोबाइल दिया था, उसके कमरे से दूसरा महंगा एंड्रारायड मोबाइल कहां से आया पता नहीं? पुलिस दोनों मोबाइल का डिटेल्स निकालने की तैयारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें