– थानेदार अब खुद करेंगे बैंक चेकिंग- सायरन, सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने की जांच- चेकिंग के बाद बैंक रजिस्टर में थानेदार करेंगे हस्ताक्षरसंवाददाता, भागलपुर बिहार ग्रामीण बैंक में 49 लाख रुपये डकैती की घटना के बाद जिले भर के सभी बैंक की शाखाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बैंक की चेकिंग करेंगे. साथ ही सभी बैंकों को पत्र लिख कर एसएसपी ने सायरन को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. एसएसपी के निर्देश के बाद बुधवार को बरारी, तिलकामांझी, आदमपुर समेत अन्य थानों की पुलिस संबंधित बैंक शाखा में जाकर जांच की. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा, सायरन आदि को भी खंगाला और उन्होंने दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. बैंक चेकिंग के नाम पर होती है खानापूर्तिशहर में बैंक चेकिंग के नाम पर पुलिस खानापूर्ति करती है. हर दिन थाना के गश्ती दल की जिम्मेदारी है कि वह की शाखा में जाकर चेकिंग करे. चेकिंग के बाद बैंक में उपलब्ध रजिस्टर पर हस्ताक्षर भी बनाये, लेकिन चेकिंग के दौरान सिर्फ पुलिस का गश्ती दल बैंक के भीतर घुस कर चक्कर लगा लेते हैैं. वैसे बैंकों में ज्यादातर होमगार्ड के जवान को तैनात किया जाता है, लेकिन हड़ताल के कारण बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.
BREAKING NEWS
डकैती के बाद बढ़ायी गयी बैंकों की सुरक्षा
– थानेदार अब खुद करेंगे बैंक चेकिंग- सायरन, सीसीटीवी कैमरा की पुलिस ने की जांच- चेकिंग के बाद बैंक रजिस्टर में थानेदार करेंगे हस्ताक्षरसंवाददाता, भागलपुर बिहार ग्रामीण बैंक में 49 लाख रुपये डकैती की घटना के बाद जिले भर के सभी बैंक की शाखाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार ने सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement