13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में मां सहित बेटा व बेटी की मौत

कहलगांव: बोकारो से पूर्णिया जा रही श्री हरि बस दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में टेपरा नदी पर बने पुल के पास तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस हादसे में कहलगांव निवासी एक महिला व उसके दो बच्चे की मौत हो गयी, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. मृतका श्रुति […]

कहलगांव: बोकारो से पूर्णिया जा रही श्री हरि बस दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में टेपरा नदी पर बने पुल के पास तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. इस हादसे में कहलगांव निवासी एक महिला व उसके दो बच्चे की मौत हो गयी, जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये.

मृतका श्रुति चौधरी (28) के पति हरेंद्र चौधरी अपने दो बच्चे कृति कुमारी (4) और पुत्र प्रियांशु (1) को लेकर भागलपुर के कहलगांव लौट रहे थे. हरेंद्र, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे केबिन में बैठे थे. हरेंद्र को गंभीर चोट आयी है. बताया जा रहा है कि केबिन में रहने की वजह से फुटने के बाद श्रुति, कृति व प्रियांशु बाहर गिर गये और फिर बस पलट गयी. इसमें दब कर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी.

शराब के नशे में था दूसरा चालक
हरेंद्र ने बताया कि जामा मोड़ से पांच किलोमीटर पहले बस चालक ने लाइन होटल के पास बस रोकी. यहां से फिर चालक बदल गया. दूसरे चालक शराब के नशे में था. वह काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. उसे मैने संभल कर गाड़ी चलाने को कहा, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा. करीब 20 मिनट बाद ही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें हरेंद्र की पत्नी श्रुति देवी और दोनों बच्चे कीर्ति और प्रियांशु की दर्दनाक मौत हो गयी. हरेंद्र व उनकी भाभी पुतुल देवी घायल हो गये. दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला. श्री हरि बस के मालिक को फोन करने पर उसने भी स्विच ऑफ कर लिया. तीनों के शव को बस से निकाल कर दुमका पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव कहलगांव लाये गये.
क्रेन से उठवायी गयी बस
घटना की सूचना मिलने पर क्रेन मंगवा कर बस को उठवाया गया तथा दबे लोगों को सुरक्षित निकाला गया. सभी घायलों को जामा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक नहीं थे. दुमका से जाने के बाद घायलों की मरहम पट्टी हो सकी.
घायलों में चिन्मया बोकारो के कई छात्र
मिली जानकारी के मुताबिक इस बस में कई ऐसे लड़के भी सवार थे, जो चिन्मया स्कूल बोकारो के रहनेवाले थे. इन सभी छात्रों को भी मामूली चोट आयी थी. दर्दनाक हादसे से सभी छात्र घबराये हुए थे. इनमें से अधिकांश को हाथ, पैर, चेहरे व सिर में चोट आयी थी.
ये हुए घायल
सरिता कुमारी, मुंगेर
बिंदु कुमारी, मुंगेर
प्रभा देवी, पुर्णिया
शशिकांत तिवारी, पुर्णिया
कमला देवी, पुर्णिया
वीणा देवी, बौंसी
सोम सागर राणा, बौंसी
सुहानी कुमारी, बौंसी
पूरब अनुराग, पुर्णिया
आशा देवी, खागा
सुधीर मंडल, खागा
उमाकांत तिवारी, पुर्णिया
जानकी देवी, बांका
मो बैचेन, मधेपूरा
मंजूला देवी, धनबाद
हरेंद्र चौधरी, कहलगांव
पुतुल देवी, बांका
राहुल कुमार, बांका
अक्षय, पुर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें