10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों संग मम्मियों ने भी की मस्ती

फोटो : आशुतोषसंवाददाताभागलपुर: एक, दो, तीन, चार, नाउ लेफ्ट एंड राइट. स्थानीय कला केंद्र में गत तीन दिवसीय समर कैंप के समापन दिवस पर बच्चों संग मम्मियों ने भी मस्ती की. शरण्या नृत्य कला केंद्र की ओर से आयोजित इस समर कैंप में तीन दिन तक बच्चों ने फ्री फन का आनंद लिया. तीन दिन […]

फोटो : आशुतोषसंवाददाताभागलपुर: एक, दो, तीन, चार, नाउ लेफ्ट एंड राइट. स्थानीय कला केंद्र में गत तीन दिवसीय समर कैंप के समापन दिवस पर बच्चों संग मम्मियों ने भी मस्ती की. शरण्या नृत्य कला केंद्र की ओर से आयोजित इस समर कैंप में तीन दिन तक बच्चों ने फ्री फन का आनंद लिया. तीन दिन में लगभग 100 प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. शरण्या नृत्य कला केंद्र की निदेशिका नीना एस प्रसाद की देखरेख में बच्चों ने कराटे क्लास में आत्मरक्षा के गुर भी सीखे. नृत्य, संगीत, आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग आदि कलाओं में दक्ष होकर बच्चों ने पुरस्कार भी जीते. मुख्य अतिथि डॉ रूबी हमरम ने बच्चों को पुरस्कृत किया. ड्राइंग में परिक्षिता व सौम्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. साक्षी सोनी व श्रुति ने दूसरा, जबकि निशा व संजोली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कराटे में मैथ्यू, सलोनी व मासूम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. आर्ट एंड क्राफ्ट में ऋतु व रितेश ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय व मासूम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. तीन दिन तक आर्ट एंड क्राफ्ट में सरिता गर्ग, पेंटिंग में परिधि के राहुल, कराटे में शरद व जय किशन ने प्रशिक्षण दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें