20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

भागलपुर: चापाकल में जहर देनेवाला केस वापस लेने के लिए पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दे रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को यह शिकायत गौराडीह थाना क्षेत्र के तरछा निवासी बनारसी दास ने की. उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को विकास दास, जगजीवन दास व सुशीला दास तीनों […]

भागलपुर: चापाकल में जहर देनेवाला केस वापस लेने के लिए पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दे रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में गुरुवार को यह शिकायत गौराडीह थाना क्षेत्र के तरछा निवासी बनारसी दास ने की. उन्होंने बताया कि नौ सितंबर को विकास दास, जगजीवन दास व सुशीला दास तीनों ने मिल कर चापाकल में जहर दे दिया था. सन्हौला भीखनचक के मो अब्दुल अपनी बहन सफीना खातुन के साथ छेड़खानी करने वाले मो बाबर द्वारा केस उठाने लिए धमकी देने का मामला लेकर पहुंचे थे. उसका कहना था कि मो बाबर ने गांव की कई लड़कियों के साथ जबरन दुराचार किया है.

पीड़ित परिवारों ने इज्जत जाने के डर से शिकायत नहीं की. कहलगांव लालापुर भदेर निवासी अनिता देवी पति मनोज दास व ससुर पर दहेज के लिए घर से निकालने की शिकायत लेकर आयी थी. सुलतानगंज मुंशी पट्टी की कविता देवी ने जबरन जमीन हड़पने और नाथनगर ललमटिया थाना के कबीरपुर निवासी मो हसनैन खान ने पुत्र टीपू सुलतान की अन्नु उर्फ अनुआ मियां द्वारा पिटाई की शिकायत की.

कहलगांव लालापुर की टुकनी देवी ने जबरदस्ती अपनी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा मकान बनाने की शिकायत की.तिलकामांझी भीखनपुर आरबीएस सहाय रोड निवासी कोमल तान्या ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने, सजाैर मालकपुर की किरण देवी ने गोतिया द्वारा मारपीट करने, आदमपुर जोगसर की रतना देवी घर में चोरी कर लेने, रजौन मीरनगर के शंभु यादव ने जमीन विवाद, जगदीशपुर की रूणा देवी ने मारपीट, बाथ धानी बेलारी की कंचन देवी ने पति द्वारा प्रताड़ित करने, लोदीपुर लालूचक की सुनीता देवी ने जबरन जमीन हड़पने, भोजपुर जिले के बालबांध निवासी शशिभूषण ने अनुकंपा पर नौकरी लेने, सनोखर सोहायल की बीबी शोरूण निशा ने केस के अनुसंधानकर्ता पर टाल मटोल करने, धरहरा मोहनपुर की लक्ष्मी देवी ने ससुराल वाले द्वारा घर से निकालने की शिकायत की. वरीय आरक्षी अधीक्षक राजेश कुमार ने जनता दरबार में आये सभी शिकायतकर्ता की बारी बारी शिकायतें सुनी और मामले को संबंधित थानेदार को कार्रवाई के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें