भागलपुर: फ्यूजन चैतन्या प्लस टू स्कूल व कोचिंग संस्थान के 11 बच्चों ने जेइइ (मेन) में सफलता अजिर्त की है.
इससे स्कूल परिसर में हर्ष का माहौल है. संस्थान के निदेशक ने बताया कि छात्रों ने मेहनत, लगन व आत्मविश्वास से जेइइ की पहली सीढ़ी पार कर ली है.
छात्रों ने बताया कि संस्थान में मिलनेवाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कुशल शिक्षकों का मार्गदर्शन व बहुआयामी सोच ने उनकी सफलता का राज है.