मौके पर गश्ती कर रही नवगछिया पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही पहुंची और दोनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लायी, जहां रामस्वरुप मंडल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दारोगा महेंद्र नारायण मंडल के सिर में काफी गहरी चोट आने व उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजन दिवेश कुमार के बयान पर नवगछिया थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.
परिजनों ने बताया कि दारोगा वर्तमान में खगड़िया जिले में स्पेशल ब्रांच में कार्यरत थे. सोमवार की देर रात वह खगड़िया से कुर्सेला किसी सरकारी कार्य के लिए अपने चाचा रामस्वरुप मंडल के साथ जा रहे थे. इस दौरान एनएच पर ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया. मृतक दारोगा को एक पुत्र व दो पुत्री है, जिसमें एक पुत्री की शादी हो गयी है. पुत्र सूरज कुमार खगड़िया में पढ़ाई करता था. वह खगड़िया में ही अपने पूरे परिवार के साथ पिछले कई वर्ष से रह रहे थे, जबकि राम स्वरूप मंडल राघोपुर में ही खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. राम स्वरूप मंडल को तीन पुत्र व तीन पुत्री है, जिसमें एक ही पुत्री की शादी हुई है. राम स्वरूप मंडल होम गार्ड का जवान था, लेकिन पिछले कई वर्ष से वह खेती बारी कर परिवार को चलाता था. दारोगा व चाचा राम स्वरूप मंडल की मौत से राधोपुर गांव में मातमी माहौल पसरा है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.