– मामला गोराडीह प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2008 में अनियमितता का- नियोजन रद्द होने के बाद भी बीडीओ बांट रहे नियोजन पत्र संवाददाता भागलपुर : गोराडीह प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2008 के अंतर्गत गलत तरीके से बीडीओ द्वारा नियोजन पत्र अभ्यर्थियों के बीच बांटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को डीइओ के जनता दरबार में अभ्यर्थी पवन कुमार मिश्र, बाल कृष्ण झा, पवन कुमार मिश्रा, सत्येंद्र कुमार व सुनील कुमार ने लिखित शिकायत बीडीओ के खिलाफ की. अभ्यर्थियों ने डीइओ को बताया कि नियोजन में गड़बड़ी होने के कारण इसे विभाग द्वारा रद्द किया जा चुका है. बावजूद इसके बीडीओ पैसे लेकर अवैध तरीके से अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र बांट रहे हैं. इसकी शिकायत डीडीसी से भी की है. डीडीसी ने बीडीओ के खिलाफ अनियमितता बरते जाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि बीडीओ के द्वारा बांटे गये नियोजन पत्र अवैध है. उन्होंने बीइओ को निर्देश दिया है कि किसी भी बीआरसी में ऐसे लोगों को योगदान देने की अनुमति नहीं दें.
BREAKING NEWS
गोराडीह बीडीओ पर हो सकती है कार्रवाई
– मामला गोराडीह प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2008 में अनियमितता का- नियोजन रद्द होने के बाद भी बीडीओ बांट रहे नियोजन पत्र संवाददाता भागलपुर : गोराडीह प्रारंभिक शिक्षक नियोजन 2008 के अंतर्गत गलत तरीके से बीडीओ द्वारा नियोजन पत्र अभ्यर्थियों के बीच बांटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंगलवार को डीइओ के जनता दरबार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement