घटनास्थल पर मिला मृतक सोहन तांती का सुसाइड नोट, पत्नी पर लगाया साढ़ू के साथ अवैध संबंध का आरोप
पत्नी ने भी दर्ज करायी थी सोहन के खिलाफ मारपीट करने की प्राथमिकी पति पर लगाया था देवरानी के साथ अवैध संबंध का आरोप
=========================================
कहलगांव: कहलगांव थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में शनिवार की देर रात पत्नी की बेवफाई और प्रताड़ना से तंग आ कर पति सोहन तांती (40) ने अपनी पुत्री भारती कुमारी (10) और पुत्र अमन कुमार तांती (7) की गला दबा कर हत्या करने के बाद खुद फांसी लगा कर जान दे दी. रविवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कहलगांव थानाध्यक्ष उमेश लाल रजक, एसआइ विजय कुमार सिंह तथा हरगुण शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. सोहन तांती के झोपड़ीनुमा घर की छत में लगे एक बांस से उसकी लाश झूल रही थी उसके दोनों बच्चों भारती तथा अमन के शव नीचे खाट पर पड़े थे. पुलिस ने शव को उतार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया.
===================
मामला पारिवारिक कलह का है. पत्नी द्वारा पिछले दिनों दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के कारण सदमे में आ कर सोहन तांती ने आत्महत्या कर ली.
नीरज कुमार सिंह, एएसपी
=========================================
शादी कार्ड पर लिखा सुसाइड नोट
घटना स्थल पर से सोहन तांती द्वारा शादी कार्ड के लिफाफे पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि पुतुल देवी (मृत सोहन की पत्नी) का उसके साढ़ू पचरूखी निवासी बट्टन तांती के साथ अवैध संबंध है. उसकी पुत्री भारती भी कहती थी कि मौसा (बट्टन) घर आते हैं और मुङो पैसा देकर दुकान पर सामान लाने भेज देते हैं. इसके बाद मां और मौसा दोनों घर से निकल जाते हैं. पूछने पर मां मेरी पिटाई करती है. वहीं दूसरी ओर चार सितंबर को सोहन की पत्नी पुतुल देवी ने कहलगांव थाना में अपने पति सोहन तांती, देवर मुकेश तांती तथा देवरानी रेखा देवी के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में पुतुल देवी ने अपने पति का देवरानी रेखा के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था. इसका विरोध करने पर इन लोगों ने मारपीट कर उसे घर से बाहर भगा दिया. इसके बाद वह अपने मायके हरचंदपुर आ गयी थी. बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के कारण ही सोहन ने यह कदम उठाया.