10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तर पर पौध रोपण योजना जल्द करें तैयार

– मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर कम से कम 20 हजार पौधे लगाने की योजना जल्द तैयार किया जाये, जिससे पंचायतों में पौध रोपण अभियान शुरू हो सके. उन्होंने मनरेगा स्कीम के तमाम भुगतान संबंधी कार्यों को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर […]

– मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पंचायत स्तर पर कम से कम 20 हजार पौधे लगाने की योजना जल्द तैयार किया जाये, जिससे पंचायतों में पौध रोपण अभियान शुरू हो सके. उन्होंने मनरेगा स्कीम के तमाम भुगतान संबंधी कार्यों को इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से करने के निर्देश दिया. गुरुवार को डीआरडीए सभागार में बैठक के दौरान सामाजिक वानिकी योजना पर चर्चा में बताया गया कि पौध रोपण की योजन पर सहमति ग्राम सभा के माध्यम से होनी है, लेकिन एक मई को पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) के हड़ताल से ग्राम सभा नहीं हो सकी. उप विकास आयुक्त ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर करने के तरीकों की जानकारी सभी को दे दी गयी है. नयी प्रणाली पूरी तरह डिजिटल पद्धति पर आधारित है. इससे मनरेगा में लेन-देन में पूरी तरह पारदर्शिता रहेगी. मनरेगा योजना के तहत वेतन सहित अन्य खर्च भी इएफएमएस के माध्यम से किया जायेगा. मनरेगा योजना के तहत करीब सवा करोड़ रुपये की राशि पटना मुख्यालय भेजी जायेगी. जहां से इएफएमएस के माध्यम से राशि सीधे बैंक खाते में भेजी जायेगी. मौके पर डीआरडीए निदेशक राम ईश्वर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें