भागलपुर: जैन धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा पर्व दशलक्षण महापर्व नौ से 18 सितंबर तक श्री चंपापुर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में होगा. इसे लेकर तैयारी जोरों पर है. सिद्ध क्षेत्र के मंत्री सुनील जैन ने बताया कि भगवान वासुपूज्य की पंचकल्याण स्थली होने के कारण यह महापर्व और भी विशेष महत्व रखता है.
महापर्व में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान, कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु समेत बिहार-झारखंड के कई जिलों से जैन श्रद्धालु शामिल होंगे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीगोपाल जैन, विजय रारा, अशोक पाटनी, श्रीचंद पाटनी, जयकुमार काला, सुमंत पाटनी आदि लगे हुए हैं. महापर्व के दौरान मुनिराज सौरभ सागर, आर्यिका कीर्तिश्री माता जी, क्षुल्लक प्रेरक सागर प्रवचन देंगे. सात सितंबर को आचार्य शांति सागर का पुण्य समारोह होगा.