संवाददाता भागलपुर : तीन दिनों से लगातार आ रहे भूकंप से जिले के दर्जनों सरकारी विद्यालयों के भवन में दरार आ गयर है. इससे छात्रों व शिक्षकों में दहशत बनी है. छात्र कक्षा में जाने से डर रहे हैं. वहीं शिक्षक भी कक्षा में पढ़ाई कराने से गुरेज कर रहे हैं. भूकंप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुलतानगंज, मध्य विद्यालय बेलारी सुलतानगंज व प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी नारायणपुर) के दीवार, स्टोर रूम व ऑफिस रूम दरार के कारण फट गये हैं. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि सबौर, शाहकुंड, बिहपुर, जगदीशपुर, गोराडीह, कहलगांव आदि प्रखंडों के दर्जनों प्राथमिक व मध्य विद्यालय में दरार होने की सूचना मिली है. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय के भवन में भी दरार पड़ने की सूचना प्राप्त हुई है. भूकंप से कितने विद्यालयों में दरार आयी है. इसके लिए एसएसए से रिपोर्ट मांगी गयी है. डीइओ ने सभी माध्यमिक च प्लस टू स्कूलों के प्रधानों से भी विद्यालयों की रिपोर्ट मांगी है. ताकि यह पता चल पाये उच्च विद्यालयों के भवन को कितना नुकसान पहुंचा है. मंगलवार की सुबह 11 बजे तक सभी प्रधानों को लिखित रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
भूकंप से दर्जनों विद्यालय में दरार
संवाददाता भागलपुर : तीन दिनों से लगातार आ रहे भूकंप से जिले के दर्जनों सरकारी विद्यालयों के भवन में दरार आ गयर है. इससे छात्रों व शिक्षकों में दहशत बनी है. छात्र कक्षा में जाने से डर रहे हैं. वहीं शिक्षक भी कक्षा में पढ़ाई कराने से गुरेज कर रहे हैं. भूकंप से कस्तूरबा गांधी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement