दक्षिण भाग में स्थित पिलर के भी बेस में दरार पड़ गयी. घंटाघर के माली उमेश पासवान ने बताया कि इसमें बारीक दरारें तो कई हैं.
पिलरों पर यह दरार भूकंप के बाद दिखी है.घंटाघर में दरार की सूचना फैलने के बाद शनिवार को घंटाघर चौक पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये. सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. श्री पासवान ने बताया कि यह आजादी के सिपाही भागलपुर के रहनेवाले दीपनारायण सिंह की स्मृति में बनाया गया है. माली श्री पासवान का कहना था कि इसमें अवस्थित दीपनारायण सिंह की प्रतिमा के हाथ की छड़ी हवा चलने पर गिर जाया करती थी, पर भूकंप के बाद भी टिकी रही.