भागलपुर: सदर अस्पताल के नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर का उदघाटन शनिवार को स्वास्थ्य सचिव सह एनआरएचएम के मिशन डायरेक्टर संजय कुमार ने किया. उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार को ऑपरेशन थियेटर को विकसित करने के लिए जरूरी चीजों की सूची भेजने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. इसके बाद जिला अंधापन नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संजय शर्मा ने चार मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया.
सचिव ने दो आशा कार्यकर्ताओं से भी बात की और उनका उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों के जिला अस्पतालों के नेत्र विभाग को विकसित किया जायेगा. अभी दो चिकित्सक हैं एक और चिकित्सक को इस कार्य में लगाने का निर्देश सिविल सजर्न के दिया गया है. सीएस ने बताया कि पहले मैनुअल ऑपरेशन होता था अब फेकू विधि से ऑपरेशन किया जा रहा है.
मंगलवार व शुक्रवार को ऑपरेशन पहले होता था अब मरीजों की संख्या के अनुसार ऑपरेशन किया जायेगा. फिलहाल वार्ड में चार बेड लगाये गये हैं. इस मौके पर कार्यपालक निदेशक डॉ डीके रमण, जिलाधिकारी प्रेम सिंह मीणा, आरडीडी डॉ सुधीर कु मार महतो, अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार, डीपीएम मोहम्मद फैजान, पंकज किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.