– कजरैली रोड में सड़क पर जहां-तहां खड़ी है जब्त ट्रकें- जुर्माना वसूलने में परिवहन विभाग सुस्त – बिना ओवरलोड वाली गाडि़यों को भी पुलिस ने किया जब्त- पुलिस-प्रशासन के रवैये से बिल्डर और कारोबारी परेशानसंवाददाता, भागलपुर ओवरलोड के खिलाफ एसडीओ और डीएसपी ने अभियान चला कर तीन दिन पूर्व 400 ट्रकों को जब्त किया था. लेकिन इसमें मात्र 40 ट्रक ही ओवरलोड निकले. बड़ी बात यह है कि इन तीन दिन के दौरान परिवहन विभाग मात्र तीस ट्रकों से ही फाइन वसूल सका है. बाकी ट्रकों को न छोड़ा जा रहा है और न ही चालान काटा जा रहा है. कारोबारियों का आरोप है कि जो ट्रक अंडर लोड है और सारा कागज सही है, उसे पुलिस और परिवहन विभाग छोड़ने में आना-कानी कर रहा है. इस कारण कजरैली से लेकर सजौर तक सड़क किनारे ट्रकों की लंबी लाइन लगी है और जाम की स्थिति पैदा हो रही है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. यहीं नहीं, गृह निर्माण में लगे बिल्डरों को समय पर रॉ-मेटेरियल भी नहीं मिल पा रहा है. ओवरलोड ट्रकों से जुर्माना वसूलने में परिवहन विभाग काफी सुस्त है. पहले तीन आठ ट्रकों से ही जुर्माना वसूल सका था. पुलिस-प्रशासन के रवैये के कारण बिल्डर और राहगीरों को परेशानी हो रही है.
BREAKING NEWS
तीन दिनों में छूटे मात्र तीस गाडि़यां, सड़क जाम से परेशानी
– कजरैली रोड में सड़क पर जहां-तहां खड़ी है जब्त ट्रकें- जुर्माना वसूलने में परिवहन विभाग सुस्त – बिना ओवरलोड वाली गाडि़यों को भी पुलिस ने किया जब्त- पुलिस-प्रशासन के रवैये से बिल्डर और कारोबारी परेशानसंवाददाता, भागलपुर ओवरलोड के खिलाफ एसडीओ और डीएसपी ने अभियान चला कर तीन दिन पूर्व 400 ट्रकों को जब्त किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement