फोटो : 16 बांका 14: खराब चापाकल की तसवीर छत्रपाल पंचायत के खरबाटीकर के ग्रामीण पानी के लिए परेशानगांव में एक भी चापाकल नहींमुखिया सहित संबंधित पदाधिकारी बेखबर प्रतिनिधि,बांका . प्रखंड क्षेत्र के छत्रपाल पंचायत के खरबाटीकर गांव के महादलित टोले के लगभग 50 परिवार पानी के लिए दर ब दर भटक रहे हैं. जानकारी के अनुुसार आस पास के गांव में भी पीने के पानी की घोर समस्या है. ग्रामीण ने इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से की है लेकिन कोई सुध लेने के लिए तैयार नहीं है. इस गांव में दलित व महादलित परिवार के लोग रहते हैं. महादलित उत्थान के लिए सरकार कई प्रकार की योजना चला रही है लेकिन यहां कुछ भी जमीन पर नहीं है. ग्रामीण मेघू खैरा, सुमिया देवी, बबीता देवी, रतन खैरा सहित अन्य ने बताया कि गांव में एक भी चापाकल नहीं है. एक सरकारी चापाकल था जो खराब पड़ा हुआ है. एक सरकारी कुआं भी है जिसमें पानी नहीं है. चापाकल की मरम्मती के लिए कई बार मुखिया को आवेदन दिया गया है लेकिन मुखिया किसी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे है. इस संबंध में मुखिया मंगल हेंब्रम ने बताया कि पंचायत का एक भी चापाकल खराब नहीं है. जबकि तसवीर साफ वया करती है कि चापाकल खराब है. क्या कहते हैं बीडीओ इस संबंध में बीडीओ विजय कुमार चंद्र ने बताया कि सूचना मिली है, पीएचइडी विभाग को लिखित जानकारी दे दी गयी है. एक से दो दिनों में चापाकल ठीक हो जायेगा, साथ ही एक और चापाकल लग जायेगा.
BREAKING NEWS
पानी के लिए ग्रामीण परेशान
फोटो : 16 बांका 14: खराब चापाकल की तसवीर छत्रपाल पंचायत के खरबाटीकर के ग्रामीण पानी के लिए परेशानगांव में एक भी चापाकल नहींमुखिया सहित संबंधित पदाधिकारी बेखबर प्रतिनिधि,बांका . प्रखंड क्षेत्र के छत्रपाल पंचायत के खरबाटीकर गांव के महादलित टोले के लगभग 50 परिवार पानी के लिए दर ब दर भटक रहे हैं. जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement