– 12 लग चुके हैं और लगेगा 38 थ्री-जी के टावर – शहरी क्षेत्र में 42 की संख्या में है थ्री-जी टावर-एक्सचेंज को किया दुरुस्त, बढ़ा थ्री जी का स्पीड संवाददाता, भागलपुरप्रतिस्पर्धा के बाजार में बीएसएनएल थ्री-जी नेटवर्क को स्ट्रांग बनाने की कवायद शुरू की है. थ्री-जी की स्पीड बढ़ाने के लिए जहां ऑपरेशन और मेंटेनेंस पर खर्च कर एक्सचेंज को दुरुस्त किया है, वहीं थ्री-जी के टावर (बीटीएस) की संख्या को बढ़ा रहा है. फिलहाल 400 केवीपीएस से बढ़ा कर तीन से चार एमबीपीएस स्पीड किया गया है और शहर व जिले भर में टावरों की संख्या दुगुनी करने जा रहा है. वर्तमान में 50 बीटीएस लगे हैं, जिसमें से शहर में इसकी संख्या 42 है. बीएसएनएल के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद ने बताया कि और 50 की संख्या में थ्री-जी का बीटीएस लगना है, जिसमें से 12 लग चुके हैं. शेष लगाने का काम हो रहा है. 500 मीटर पर एक टावर लगाने का लक्ष्य बीएसएनएल अधिकारी ने बताया कि 500 मीटर पर एक टावर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जून-जुलाई में फिर से अधिक से अधिक संख्या में बीटीएस लगाने की योजना बनायी जायेगी. उन्होंने बताया कि थ्री-जी के बीटीएस का रेंज अधिकतम 500 मीटर है. 450 मीटर रेंज के बाद से ही नेटवर्क कमजोर होने लगता है. आदमपुर से बूढ़ानाथ चौक के बीच लगेगा कई थ्री-जी टावर बीएसएनएल के अदामपुर चौक से बूढ़ानाथ चौक के बीच कई टावर लगेगा, ताकि थ्री-जी यूजर को स्ट्रांग नेटवर्क मिलता रहे. दरअसल, उक्त स्थानों पर बीएसएनएल का थ्री-जी टावर नहीं है और इसे वह डार्क जोन मान रहा है.
BREAKING NEWS
बीएसएनएल थ्री-जी के टावर की संख्या दोगुना करेगा
– 12 लग चुके हैं और लगेगा 38 थ्री-जी के टावर – शहरी क्षेत्र में 42 की संख्या में है थ्री-जी टावर-एक्सचेंज को किया दुरुस्त, बढ़ा थ्री जी का स्पीड संवाददाता, भागलपुरप्रतिस्पर्धा के बाजार में बीएसएनएल थ्री-जी नेटवर्क को स्ट्रांग बनाने की कवायद शुरू की है. थ्री-जी की स्पीड बढ़ाने के लिए जहां ऑपरेशन और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement