तसवीर : सुरेंद्र- परबत्ती में चाय दुकान पर बैठ कर बना रहा था अपराध की योजना- फोन पर अपने साथियों को बुलाने के दौरान पकड़ा गया विकास- किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजनासंवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने परबत्ती के एक चाय दुकान पर बैठे एक छात्र को गोली और लोहे के औजार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार विकास मंडल, मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव का रहने वाला है. वह नुरपुर प्लस-टू विद्यालय में इंटर का छात्र है. पुलिस ने उसके पास से एक बैग में 13 गोली (7.65 एमएम), दो फीट लंबी प्लास्टिक की रस्सी, दो मोबाइल और लोहे का नुकीला खंती. चाय दुकान पर बैठ कर विकास मोबाइल से अपने साथियों को बुला रहा था. सारे लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. इस दौरान तातारपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह को किसी ने फोन कर जानकारी दी. सूचना पाकर इंस्पेक्टर केपी सिंह, एसआइ सुबोध पंडित, अजय शर्मा, एएसआइ अरुण सिंह व मुंशी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और विकास को गिरफ्तार कर लिया. तलाश के दौरान उसके पास गोली व लोहे का औजार मिला. पूछ-ताछ में विकास ने बताया कि वह अपने साथी का इंतजार कर रहा था. कहलगांव में विकास का बहन का घर है, जहां वह जाने की बात बता रहा है. गोली है तो पिस्टल कहां गयापुलिस पिस्टल की तलाश कर रही है. क्योंकि विकास के पास 13 गोली मिली है. पुलिस का मानना है कि अगर गोली है तो पिस्टल अवश्य होगी. हो सकता है कि विकास के साथी पिस्टल लेकर पहुंचने वाले थे. पुलिस विकास के दोस्तों के बारे में पता लगा रही है. उर्दू बाजार में उसका एक दोस्त राहुल भी है.
BREAKING NEWS
13 गोली और खंती के साथ इंटर का छात्र गिरफ्तार
तसवीर : सुरेंद्र- परबत्ती में चाय दुकान पर बैठ कर बना रहा था अपराध की योजना- फोन पर अपने साथियों को बुलाने के दौरान पकड़ा गया विकास- किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी योजनासंवाददाता, भागलपुर तातारपुर पुलिस ने परबत्ती के एक चाय दुकान पर बैठे एक छात्र को गोली और लोहे के औजार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement