प्रतिनिधि, सन्हौलाप्रखंड में बालू घाटों पर अवैध खनन और डंपिंग धड़ल्ले से जारी है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. क्षेत्र की कई जगहों पर दिन में भी बालू डंप किया जाता है. रात में ट्रक व ट्रैक्टर लोड होते हैं. बालू के इस अवैध कारोबार में क्षेत्र के कई उचक्के और जेबकतरे भी आज लाखों में खेल रहे हैं. क्षेत्र में गेरूआ नदी से अमडंडा थाना क्षेत्र स्थित मसकित्ता, मखना, रब्बीडीह, जगन्नाथपुर, बथानी, पोठिया, महियामा, बैसा आदि घाटों से रात में बालू का उठाव हो रहा है. महियामा आम बगीचा में दर्जनों ट्रक बालू डंप कर रखा गया है. यहां घाट से बालू लाकर दिन में डंप कर दिया जाता है. रात के अंधेरे में यहां ट्रक व ट्रैक्टर पर बालू लोड कर सन्हौला, घोघा मुख्य मार्ग होते हुए नवगछिया, खगडि़या, बेगूसराय, कटिहार जैसे कई जिले के लिए रवाना होते हैं. यह सब देख कर भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना है. अवैध बालू के संबंध में गत आठ अप्रैल को प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने बालू के उठाव पर प्रतिबंध लगा दिया. लेकिन, बालू का अवैध कारोबार जारी है. कहते हैं सीओ इस संबंध में अंचलाधिकारी उदय शंकर ने बताया कि क्षेत्र में बालू का उठाव बंद है. बालू उठाव किये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है.
BREAKING NEWS
नहीं रूक रही बालू डंपिंग
प्रतिनिधि, सन्हौलाप्रखंड में बालू घाटों पर अवैध खनन और डंपिंग धड़ल्ले से जारी है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. क्षेत्र की कई जगहों पर दिन में भी बालू डंप किया जाता है. रात में ट्रक व ट्रैक्टर लोड होते हैं. बालू के इस अवैध कारोबार में क्षेत्र के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement