उक्त ट्रेड के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी इसके लिए योग्य होंगे. आइटीआइ के प्राचार्य इंजीनियर ओम प्रकाश ने बताया कि कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से बात हो चुकी है. कंपनी योग्यता के अनुसार लगभग सौ अभ्यर्थियों का चयन करेगी. अभ्यर्थी यदि योग्यता में फिट नहीं बैठे, तो यह संख्या कम भी हो सकती है.
Advertisement
सरकारी आइटीआइ में बोकारो स्टील का कैंपस सेलेक्शन 9 व 10 को
भागलपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( सरकारी आइटीआइ), बरारी में गुरुवार व शुक्रवार को विभिन्न ट्रेड के अभ्यर्थियों के लिए कैंपस सेलेक्शन होगा. बोकारो की इलेक्ट्रो स्टील कंपनी चार ट्रेड में लगभग सौ अभ्यर्थियों की बहाली करेगा. कैंपस सेलेक्शन में इलेक्ट्रिशियन, फीटर, वेल्डर व मोल्डर ट्रेड के पास आउट स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं. उक्त ट्रेड […]
भागलपुर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ( सरकारी आइटीआइ), बरारी में गुरुवार व शुक्रवार को विभिन्न ट्रेड के अभ्यर्थियों के लिए कैंपस सेलेक्शन होगा. बोकारो की इलेक्ट्रो स्टील कंपनी चार ट्रेड में लगभग सौ अभ्यर्थियों की बहाली करेगा. कैंपस सेलेक्शन में इलेक्ट्रिशियन, फीटर, वेल्डर व मोल्डर ट्रेड के पास आउट स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं.
नौ को लिखित परीक्षा 10 को साक्षात्कार
कैंपस सेलेक्शन में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा. प्राचार्य ओमप्रकाश ने बताया कि गुरुवार को पहले संस्थान में ट्रेड के अनुसार लिखित परीक्षा होगी, इसमें सफल स्टूडेंट्स ही इंटरव्यू में शामिल हो पायेंगे. कंपनी के चयन अधिकारी शुक्रवार को सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेंगे. सफलता के आधार पर अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित होंगे.
सरकारी नौकरी होती है प्राथमिकता
हाल के कुछ महीनों में आइटीआइ ने देश की बड़ी कंपनियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. सरकारी आइटीआइ में गुरुवार को बोकारो की इलेक्ट्रो स्टील कंपनी कैंपस सेलेक्शन करेगी. इससे पहले मारुति सुजुकी ने भी डीजल मैकेनिक व इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में लड़कों का चयन किया था. इससे पहले भी कुछ छोटी-बड़ी कंपनियां आयी है, लेकिन देखा गया है कि कई लड़कों ने नौकरी छोड़ वापस लौट गये. दरअसल अधिकतर छात्र सरकारी नौकरी में जाना चाहते हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि इन बड़ी कंपनियों में भी अच्छे तकनीकी पदों पर नौकरी मिलती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement