19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन की शक्ति से मजबूत होगी लड़ाई : शकुनी

फोटो- शकुनी 19 – जेल गेट से बाहर आते पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी.-पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी-मंडल कारा में हुई नेताओं की मुलाकातप्रतिनिधि, सहरसा नगरसूबे में लालू व नीतीश के विरोध की लड़ाई शुरू हो चुकी है. हम मोरचा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नेतृत्व में परिवर्तन की […]

फोटो- शकुनी 19 – जेल गेट से बाहर आते पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी.-पूर्व सांसद आनंद मोहन से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी-मंडल कारा में हुई नेताओं की मुलाकातप्रतिनिधि, सहरसा नगरसूबे में लालू व नीतीश के विरोध की लड़ाई शुरू हो चुकी है. हम मोरचा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के नेतृत्व में परिवर्तन की लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. यह बातें पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने मंडल कारा में रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात के बाद कही. पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि सूबे की राजनीति में आनंद मोहन के समर्थकों की तादद बहुत ज्यादा है. उनके सहयोग से परिवर्तन की लड़ाई को मजबूत किया जा सकता है. बिहार के भावी परिवर्तन में आनंद मोहन से साथ आने की अपील की गयी है. निर्दोष को मिल रही है सजा : पूर्व मंत्री ने कहा कि डीएम जी कृष्णैया की हत्या में आनंद मोहन को दोषी बता सजा दी जा रही है. देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि पूर्व सांसद बेकसूर हैं. उन्होंने कहा कि पहले नीतीश भी आनंद मोहन को बेकसूर कहते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद स्पीडी ट्रायल करवा सजा दिलवाने का काम किया है. आनंद मोहन की लोकप्रियता से नीतीश घबरा गये थे. उन्होंने पूर्व सांसद को राजनीतिक साजिश का शिकार बताया. इस मौके पर फ्रेंड्स आफ आनंद के प्रधान सचिव राजन आनंद, अनिता कुशवाहा, अनिल सिंह, अनिमेष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें