भागलपुर: देश भर के विश्वविद्यालयों की जानकारी हासिल करने के लिए अब इंटरनेट पर महज एक क्लिक करने की जरूरत है. विश्वविद्यालय में चलाये जानेवाले पाठ्यक्रमों, शिक्षकों, छात्रों की संख्या आदि की जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट पर शीघ्र मिलेगी.
इसके लिये यूजीसी के अध्यक्ष प्रो वेद प्रकाश ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति व निदेशक को निर्देश दिया है कि वे अपने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों व फीस की जानकारी यूजीसीयूएनआइडीबीजीमेल.कॉम पर इ-मेल करें. प्रो प्रकाश ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह समस्त प्रयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है और विवि की सहभागिता व व्यक्तिगत सेवाओं के लिए अनुरोध किया जा रहा है.
विश्वविद्यालय से जानकारी उपलब्ध होने के बाद इसे यूजीसी की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूजीसी.एसी.इन पर अपडेट किया जायेगा. यूजीसी की वेबसाइट पर पहले से पते, वेबसाइट यूआरएल, विश्वविद्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क विवरण आदि उपलब्ध हैं. यूजीसी ने प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए एक वेबसाइट आवंटित की है और इस संबंध में कुछ और अधिक महत्वपूर्ण विवरण भी इसके साथ सम्मिलित किये जायेंगे. वेबसाइट पर प्राध्यापकों की संख्या, पाठ्यक्रमों की संख्या, छात्र नामांकन, प्रदान की गयी एम.फिल व पीएचडी डिग्रियां, यूजीसी द्वारा किये गये बजट आवंटन, जारी किये गये अनुदान, प्रस्तुत किये गये उपयोगिता प्रमाणपत्र आदि की जानकारी उपलब्ध की जायेगी.