22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

सन्हौला. सन्हौला थाना क्षेत्र के पलवा भीखनचक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सन्हौला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में मो फकरूद्दीन (45), बीबी नबीसा खातून (42), महफूज (38), मो नजीम (20),मो मोजीम (28) शामिल […]

सन्हौला. सन्हौला थाना क्षेत्र के पलवा भीखनचक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों ओर के पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सन्हौला अस्पताल में चल रहा है. घायलों में मो फकरूद्दीन (45), बीबी नबीसा खातून (42), महफूज (38), मो नजीम (20),मो मोजीम (28) शामिल हैं. दोनों पक्षों के बयान पर सन्हौला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक पक्ष के जख्मी मो महफूज ने मो फकरूद्दीन और मो नौशाद को आरोपित बनाया है. दूसरे पक्ष के जख्मी मो फकरूद्दीन ने मो कलीमउद्दीन और मो महफूज को आरोपित बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. माता के दर्शन को उमड़ी भीड़सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के महियामा, खुर्दभुड़ी और ताड़र गांव में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महियामा और खुर्दभुड़ी दुर्गा मंदिरों में मेला का आयोजन भी किया गया है. मेला में पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. श्रद्धापूर्ण भक्ति उपासना के साथ पूजा-अर्चना की गयी. मेला कमेटी द्वारा जागरण व नाटक का भी आयोजन किया गया. भुडि़या महियामा मां दुर्गा समिति के अध्यक्ष पवन मंडल ने बताया कि माता की प्रतिमा विसर्जन रात नौ बजे होगा. मेला के आयोजन में मुन्ना मंडल, पंडित आचार्य सच्चिदानंद ठाकुर, ब्रजेश मिश्र, गौतम कुमार व ग्रामीणों की भागीदारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें