Advertisement
सुलतानगंज में जल संकट
सुल्तानगंज : सुलतानगंज में दो दिनों से पर्याप्त मात्र में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तकनीकी खराबी के कारण जलमीनार में पर्याप्त जल संग्रह नहीं हो पा रहा है. पीएचइडी के एसडीओ चंद्रकिशोर मिश्र ने बताया कि तकनीकी खराबी से जलमीनार में पानी संग्रह नहीं […]
सुल्तानगंज : सुलतानगंज में दो दिनों से पर्याप्त मात्र में लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तकनीकी खराबी के कारण जलमीनार में पर्याप्त जल संग्रह नहीं हो पा रहा है. पीएचइडी के एसडीओ चंद्रकिशोर मिश्र ने बताया कि तकनीकी खराबी से जलमीनार में पानी संग्रह नहीं हो पा रहा है. बोरिंग से पानी भरे जाने के बाद जलमीनार के आसपास के क्षेत्र में पानी बह जाता है.
खास कर ऊंचाई वाली जगह पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है. श्री मिश्र ने बताया कि शनिवार को गड़बड़ी दूर कर ली जायेगी और शाम तक आपूर्ति सुचारु हो जायेगी. यांत्रिक विभाग के जेइ विपिन कुमार ने बताया कि बोरिंग सं-2 में मोटर व नौ पाइप निकालने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. शनिवार से बोरिंग सं- 4 पर काम किया जायेगा. जल्द ही बंद बोरिंग चालू कर दी जायेगी.
कहते हैं लोग : नगर परिषद क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हम लोग पानी के लिए टैक्स देते है, लेकिन घर के नलों में पानी नहीं पहुंच पाता है. कई बार इसकी शिकायत भी की, लेकिन, कोई ध्यान नहीं दिया गया.
क्षमता से अधिक कनेक्शन : यहां की पानी टंकी एक लाख गैलन क्षमता की है. इससे एक हजार ही कनेक्शन दिये जा सकते हैं. लेकिन, चार हजार कनेक्शन हो गये हैं. इस कारण कई घरों में पानी नहीं पहुंच पाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement