– जेएलएनएमसीएच में ओपीडी के मरीजों का नहीं हो रहा एक्सरे – दर्जनों मरीज बिना एक्सरे कराये लौटे वापस वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से ओपीडी के मरीजों का एक्सरे बंद होने से प्राइवेट एक्सरे सेंटरों की कमाई बढ़ गयी है. अब रोजाना मरीजों की जेब से करीब 22,500 रुपये खर्च हो रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक 150 मरीजों का एक्सरे रोज किया जाता है जिसमें 75 से सौ मरीज ओपीडी के रहते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी व इंडोर के मरीज रहते हैं. बाजार में डिजिटल एक्सरे कराने पर तीन सौ रुपये खर्च होते हैं. ऐसे में अगर रोजाना 75 मरीज बाहर में एक्सरे करा रहे हैं, तो यह राशि 22,500 हो जाती हैं. गुरुवार को भी दर्जनों मरीजों का एक्सरे नहीं हुआ और वे निराश होकर वापस लौट गये. एक्सरे फिल्म आपूर्ति करने वाली एजेंसी का अस्पताल पर 20 लाख रुपये बकाया है. उक्त राशि देने के बाद ही फिल्म की आपूर्ति की जायेगी. इसलिए प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि आपात स्थिति में मरीजों का इलाज बाधित नहीं हो. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि अप्रैल से ओपीडी के मरीजों के लिए भी यह सेवा शुरू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
मरीजों के जेब से 22,500 रोज हो रहे खर्च
– जेएलएनएमसीएच में ओपीडी के मरीजों का नहीं हो रहा एक्सरे – दर्जनों मरीज बिना एक्सरे कराये लौटे वापस वरीय संवाददाता,भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से ओपीडी के मरीजों का एक्सरे बंद होने से प्राइवेट एक्सरे सेंटरों की कमाई बढ़ गयी है. अब रोजाना मरीजों की जेब से करीब 22,500 रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement