– एनएच-80 को मसाढ़ू चौक पर कल ग्रामीण करेंगे चक्का जाम- डीइओ ने 16 मार्च को कहा था एडमिट कार्ड किया गया है जब्तप्रतिनिधि,सबौर. लैलख हाइस्कूल के छात्रों का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार भी मैट्रिक परीक्षा लेने से लैलख के ग्रामीणों में एक बार फिर से आक्रोश गहरा गया है. ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रमंडलीय आयुक्त को एक आवेदन दिया और 21 मार्च को एनएच-80 सबौर मसाढ़ू चौक पर चक्का जाम करने की घोषणा की है. 14 मार्च को ग्रामीणों ने मसाढ़ू चौक पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया था, लेकिन 13 मार्च की शाम में ग्रामीणों को बीएसइसी सचिव के पत्र से एडमिट कार्ड जब्त कर लेने की सूचना देने पर ग्रामीणों ने चक्का जाम वापस ले लिया था. मुखिया जालो देवी, सुशांत कुमार, राजेंद्र यादव, कुंदन कुमार, अनिरूद्ध मंडल आदि ने बताया कि जब विद्यालय अस्तित्व विहीन और कागजी है, तो ऐसे विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य का सवाल कहां से उठता है. इस घोटाले को देखते हुए अविलंब परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो 21 मार्च को ग्रामीण सुबह सात बजे से जाम करेंगे और इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
BREAKING NEWS
लैलख हाइस्कूल : छात्रों ने दी परीक्षा, आक्रोश
– एनएच-80 को मसाढ़ू चौक पर कल ग्रामीण करेंगे चक्का जाम- डीइओ ने 16 मार्च को कहा था एडमिट कार्ड किया गया है जब्तप्रतिनिधि,सबौर. लैलख हाइस्कूल के छात्रों का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बार भी मैट्रिक परीक्षा लेने से लैलख के ग्रामीणों में एक बार फिर से आक्रोश गहरा गया है. ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement