20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफारमर 24 घंटे में नहीं बदला, जेइइ निलंबित

भागलपुर: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के इंजीनियरों को शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफारमर बदलने का निर्देश मिला है. निर्देश का पालन नहीं करने वाली नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के यूनिवर्सिटी प्रशाखा की कनीय विद्युत अभियंता (जेइइ) नीलमणि कुमारी को एमडी पलका सहनी ने […]

भागलपुर: साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से विद्युत आपूर्ति क्षेत्र, भागलपुर के इंजीनियरों को शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर ट्रांसफारमर बदलने का निर्देश मिला है. निर्देश का पालन नहीं करने वाली नाथनगर विद्युत सब डिवीजन के यूनिवर्सिटी प्रशाखा की कनीय विद्युत अभियंता (जेइइ) नीलमणि कुमारी को एमडी पलका सहनी ने निलंबित कर दिया है.

उक्त जानकारी सहायक विद्युत अभियंता श्रीकांत प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि 12 अगस्त निलंबित की गयी है, लेकिन नोटिफिकेशन शुक्रवार को ही आ गया. उन्होंने बताया कि जल्द ही जेइइ नीलमणि कुमारी के स्थान पर दूसरे जेइइ को प्रभार सौंपा जायेगा. शहरी क्षेत्र में पिछले साल 14 अक्तूबर को नरगा(नाथनगर) में 100 केवीए का ट्रांसफारमर जला और चार माह बाद नौ फरवरी को बदला गया. तिलकामांझी मारुति शो रूम के निकट 200 केवीए का ट्रांसफारमर छह दिन बाद तीन अक्तूबर 2012 को बदला गया.

शाहजंगी में पांच दिन बाद, लालूचक अंगारी में तीन दिन बाद, भीखनपुर भट्ठा रोड में तीन दिन बाद, इकरामपुर (भीखनपुर) में तीन दिन बाद, चंपानगर के अबीर मिश्र लेन में छह दिन बाद, बाबू पुर मोड़ में 15 दिन बाद ट्रांसफारमर बदला गया, इसके बाद भी जेइइ पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. ट्रांसफारमर जलने व बदलने की रिपोर्ट विद्युत कंपनी के पास है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें