दोनों जगहों पर मंच सज कर तैयार हो चुका है. मुख्यमंत्री श्री कुमार पूर्वाह्न् 11:50 बजे हेलीकॉप्टर से हवाई अड्डा पर उतरेंगे और सीएमएस स्कूल मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे. सम्मान समारोह के बाद थोड़ी देर सर्किट हाउस में विश्रम करने के पश्चात वह पौने तीन बजे हेलीकॉप्टर से ही सुलतानगंज के लिए रवाना हो जायेंगे.
सुलतानगंज में सभा के पश्चात साढ़े चार बजे पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में हवाई अड्डा से मानिक सरकार चौक तक कुल 86 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी प्रकार सुलतानगंज में 51 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.