9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि भवन में फिर तोड़फोड़

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को कर्मचारियों द्वारा छात्रों की पिटाई के विरोध में मंगलवार को छात्र संघर्ष समिति व आइसा के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर शहर स्थित टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय को बंद कराया. कॉलेजों […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को कर्मचारियों द्वारा छात्रों की पिटाई के विरोध में मंगलवार को छात्र संघर्ष समिति व आइसा के कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भागलपुर शहर स्थित टीएनबी लॉ कॉलेज, एसएम कॉलेज, बीएन कॉलेज, टीएनबी कॉलेज व मारवाड़ी कॉलेज सहित विश्वविद्यालय को बंद कराया.

कॉलेजों में तालाबंदी के कारण कमोबेश सारे क्लास सस्पेंड हो गये. विश्वविद्यालय भवन में तोड़फोड़ की और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. इस दौरान छात्रों ने सिंडिकेट सदस्य डॉ सत्यव्रत सिंह की कार पर ईंट फेंक दिया, जिससे कार के सामने का सीसा टूट गया. इसके अलावा उग्र छात्रों ने प्रशासनिक भवन की 20-25 खिड़कियों के सीसे तोड़ दिये. प्रशासनिक भवन पर पत्थरबाजी कर छत का छज्जा तोड़ दिया. इतने से भी मन नहीं भरा, तो छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया.

छात्र संगठनों के विश्वविद्यालय व कॉलेज बंदी के पूर्व घोषित कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय परिसर व मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति के निर्देश पर सभी कर्मचारियों को लाठियां बांटी गयी है ताकि आंदोलन करनेवाले छात्रों की दोबारा पिटाई की जाये. छात्रों का कहना था कि यदि पुलिस अधिकारी प्रशासनिक भवन की जांच करें तो उनको प्रत्येक कमरे से 10-10 लाठियां मिलनी तय है. जाम समाप्त करने के बाद सभी छात्र कुलपति आवास की ओर दौड़ पड़े, लेकिन लालबाग प्रोफेसर कॉलोनी के मुख्य गेट पर पुलिस की सक्रियता की वजह से छात्रों को उलटे पांव लौट जाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें