इसके बाद पुलिस ने लोगों को घर से निकाल कर पीटा. घायलों में सन्हौला के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, घोघा थानाध्यक्ष एस वैद्यनाथन, टाइगर मोबाइल के जवान रंजन कुमार तथा सिपाही नारद शर्मा शामिल हैं. इनका अनुमंडल अस्पताल कहलगांव में इलाज कराया गया.
Advertisement
विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण रोकने गयी थी पुलिस, पुलिस व ग्रामीणों में झड़प
कहलगांव: प्रखंड के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीडीह पंचायत के छोटी ओलपुरा नया टोला में मंगलवार की रात एक विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण रोकने गयी पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व ग्रामीण घायल हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई की और पथराव किया. इसके बाद […]
कहलगांव: प्रखंड के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत जानीडीह पंचायत के छोटी ओलपुरा नया टोला में मंगलवार की रात एक विवादित जमीन पर मंदिर निर्माण रोकने गयी पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हुई, जिसमें कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व ग्रामीण घायल हो गये. ग्रामीणों ने पुलिस से हाथापाई की और पथराव किया.
बुधवार की सुबह स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व एसएसपी विवेक कलुमार ने घटनास्थल का दौरा कर पूरी स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी डॉ यादव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में और पूरी तरह शांत है. कानून तोड़नेवालों पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी. किसी को भी सद्भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं है.
ग्रामीणों ने आरोपियों को पुलिस से छुड़ाया
जानकारी के अनुसार छोटी ओलपुरा नया टोला में एक भूखंड है. इसे गांव के ही मो गुफरान अपनी जमीन बता रहा है. इस जमीन के पूर्वी छोर पर मंगलवार की रात कुछ लोगों ने मां सरस्वती की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित कर दी और इसके चारों ओर दीवार देने लगे. रात लगभग 10 बजे गुफरान ने इसकी सूचना घोघा थानाध्यक्ष को दी. रात लगभग 11 बजे थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से निर्माण कार्य रोकने को कहा. इस पर ग्रामीण पुलिस से भिड़ गये. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी. अफरा-तफरी के माहौल में हिरासत में लिये गये दोनों लोग पुलिस से खुद को मुक्त करा भाग निकले. इधर कहलगांव के बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने घोघा थाना में 24 नामजद व सौ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस ने ग्रामीणों को घर में घुस कर पीटा
स्थिति बिगड़ती देख थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना कहलगांव के एएसपी नीरज कुमार सिंह व बीडीओ सत्यनारायण पंडित को दी. रात लगभग 12 बजे एएसपी नीरज कुमार सिंह, प्रभारी अनुमंडलाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रवि रंजन कुमार गुप्ता व प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित कई थाना के थानाध्यक्षों एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. बड़ी संख्या में महिला पुलिस भी थीं. पुलिस को आते देख ग्रामीणों ने फिर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को खदेड़ का पीटा. इस दौरान कई लोगों को घर से निकाल कर भी पीटा गया. ग्रामीणों का कहना है कि रात में पुलिस दीवार फांद कर उनके घरों में घुस गये और जो जहां जिस अवस्था में मिला उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. बच्चों-महिलाओं व बुजुर्गो को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस की पिटाई में कई लोग जख्मी हो गये. रात भर सभी अधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर ही जमे रहे. सुबह तक पूरा मैदान पुलिस छावनी बना रहा. अंचलाधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तथा शिवनारायणपुर के थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ
मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement