Advertisement
होली-मिलन में समाचारपत्र विक्रेताओं ने बांटे दुख-दर्द
भागलपुर: भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ की ओर से रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने संगठन गीत चरैवेती-चरैवेती यही तो मंत्र है अपना गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने हॉकरों से कहा यह पर्व प्रह्वाद व हिरण्यकशिपु की कथा को […]
भागलपुर: भागलपुर समाचार पत्र विक्रेता मजदूर संघ की ओर से रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्ष हरविंद नारायण भारती ने संगठन गीत चरैवेती-चरैवेती यही तो मंत्र है अपना गा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने हॉकरों से कहा यह पर्व प्रह्वाद व हिरण्यकशिपु की कथा को याद दिलाता है.
हिरण्यकशिपु अहंकार, अत्याचार व पशुता का प्रतीक है, तो भक्त प्रह्वाद साहस, धैर्य, आस्था, दृढ़ता व शक्ति का. होली के मौसम में जहां बसंती हवा लोगों को मद मस्त करती है, वहीं लोगों को आम के मंजर व तरह-तरह के फूल की खुशबू प्राकृतिक सानिध्यता देता है. ऐसे वातावरण में हिरण्यकशिपु रूपी ईष्र्या, द्वेष आदि को निकाल फेंकने का संदेश होली देता है. जयप्रकाश यादव व्यास ने होली गीत गा कर सभी को झूमा दिया. उपाध्यक्ष हरिनंदन चौधरी व वरीय पत्र विक्रेता वीरेंद्र गुप्ता ने सभी को आशीर्वचन दिया. महामंत्री राकेश चंद्र झा ने संगठन को सर्वोपरि बताया. इस दौरान हॉकरों ने होली गीत के माध्यम से अपने दु:ख दर्द को साझा किया और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया. समारोह के दौरान एक -दूसरे हॉकरों को अबीर-गुलाल लगाया और पुआ-पकवान का मजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement