8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन वृद्धि की मांग को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

तसवीर – कहा, कोरे आश्वासनों के बजाय हड़ताल पर जाना मंजूर – दिन भर मांगों का परचा लगा कर बैंक कर्मियों ने बैंकों में किया काम वरीय संवाददाताभागलपुर : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कांफिडरेशन के बैनर तले गुरुवार को सभी बैंक कर्मियों ने बैच लगा कर बैंकों में काम किया. इसके बाद शाम छह बजे […]

तसवीर – कहा, कोरे आश्वासनों के बजाय हड़ताल पर जाना मंजूर – दिन भर मांगों का परचा लगा कर बैंक कर्मियों ने बैंकों में किया काम वरीय संवाददाताभागलपुर : ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कांफिडरेशन के बैनर तले गुरुवार को सभी बैंक कर्मियों ने बैच लगा कर बैंकों में काम किया. इसके बाद शाम छह बजे बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक कार्यालय के सामने आइबीए के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. एक नवंबर 2012 से ही चल रहे वेतन वृद्धि की मांग की शीघ्र सुनवाई को लेकर बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया. यूनाइटेड फोरम बैंक यूनियन के जिला संयोजक अरविंद कुमार रामा ने सभी सदस्यों से कहा कि 25 फरवरी से होने वाली चार दिनों की हड़ताल के लिए वे लोग तैयार रहें. बैंक अधिकारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर आ गया है. हमलोग पूरी तरह से हड़ताल पर जाने को तैयार हैं. उन्होंने संगठन के केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया है कि आश्वासनों के बदले हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लेना सदस्यों की भावना के साथ खेलने जैसा होगा. इसलिए इस बार आश्वासनों के भरोसे नहीं रहना है. सभी सदस्यों को बताया गया कि वेतन वृद्धि का वर्तमान ऑफर पिछले समझौते से बेहतर जरूर है पर हम और अच्छे समझौते के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं. इलाहाबाद बैंक के प्रमोद सिंह ने नारा लगाया और साथियों को हौसला बुलंद रखने को कहा. इस मौके पर बैंक अधिकारी अनूप घोष, पूर्व एलडीएम डीके घोष, रतन प्रकाश, बिट्टू कुमार, विश्वंभर, अंकिता, ओपी तिवारी, संजय लाठ, निरंजन कुमार घोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें