10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढीली पड़ी पुलिसिंग,बढ़ा अपराध का ग्राफ

भागलपुर : फरवरी माह के बीते 15 दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. सड़क लूट, बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. व्यवसायी संतोष मुरारका से रंगदारी मांगनेवाले बाबू कुल्हाड़ी को अब तक पुलिस नहीं खोज पायी है. बेकरी मालिक हीरू के हत्यारे भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हालांकि कई कांडों […]

भागलपुर : फरवरी माह के बीते 15 दिनों में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. सड़क लूट, बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. व्यवसायी संतोष मुरारका से रंगदारी मांगनेवाले बाबू कुल्हाड़ी को अब तक पुलिस नहीं खोज पायी है. बेकरी मालिक हीरू के हत्यारे भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
हालांकि कई कांडों में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन जिस तेजी से वारदात हो रही है, उस तेजी से वारदात का खुलासा या अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. शहर में व्यवसायियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
जेल से निकलने वाले अपराधियों की निगरानी नहीं. जेल से जमानत पर छूटने वाले अपराधियों की पुलिस निगरानी नहीं करती है. इस कारण शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. हाल के दिनों में चार बड़े कांडों में ऐसे अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है, जो किसी ने किसी मामले में जेल में बंद थे और जमानत मिलने के बाद बाहर निकले. इन अपराधियों की पुलिस निगरानी नहीं करती है. इस कारण जमानत की आड़ में अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
दस दिन पूर्व जेल से निकले मो तनवीर ने पुन: पांच राहगीरों से लूटपाट की और फायरिंग कर दी. उससे हथियार भी बरामद हुआ. तातारपुर पुलिस ने उसे चार माह पूर्व ट्रक चालक से लूटपाट करते गिरफ्तार किया था. उसी तरह पप्पू सोनार भी फायरिंग के मामले में कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है. जेल से निकलते ही पप्पू ने हैंडलूम व्यवसायी से 15 लाख की रंगदारी मांग डाली. सुनील पाठक ने अपने साथियों के साथ मिल कर पंप मैनेजर को लूट लिया. वहीं टिंकू मियां गैंग का शूटर रहमत तातारपुर इलाके में लूटपाट में संलिप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें